कर्मियों की समस्याओं को लेकर हुई छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी…- भारत संपर्क

0



कर्मियों की समस्याओं को लेकर हुई छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ की बैठक

कोरबा। कर्मचारी समस्याओं व विद्युत सबस्टेशन में उत्पन्न विद्युत व्यवधान में सुधार के लिए भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ की बैठक अधीक्षण अभियंता वृत्त कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सभी अधिकारियों को संघ की ओर से पुष्प भेंट कर अभिनंदन किया गया। कोरबा वृत्त के सचिव एवं प्रदेश मंत्री यशवन्त राठौर ने संगठन के पदाधिकारियों तथा अधिकारियों का आपस में परिचय कराया। इसके पश्चात बिलासपुर क्षेत्र के अध्यक्ष संतोष शर्मा, महामंत्री संजय तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष रामायण प्रसाद, उपाध्यक्ष मनीष क्षत्री तथा प्रदेश महामंत्री नवरतन बरेठ ने कर्मचारियों की स्थापना शाखा से जुड़ी समस्याओं जैसे एडिशनल वेजेस, चिकित्सा देयक, यात्रा देयक, पदोन्नति, रेगुलराइजेशन तथा 33/11 के व्ही सबस्टेशन में होने वाले विद्युत व्यवधान के सुधार /मरम्मत एवं सबस्टेशन ऑपरेटर्स को नियमित भुगतान करने, लंबित ईएसआईसी व ईपीएफ की राशि भुगतान करने संबंधी विषयों पर सकारात्मक चर्चा की। बैठक में पावर कंपनी से अधीक्षण अभियंता पी एल सिदार, कार्यपालन अभियंता एस के सोनी,एस के ठाकुर,आर एल वर्मा, रेणुका वर्मा ने समस्याओं के निराकरण के लिए संगठन को आश्वस्त किया। संगठन से सुनीता जायसवाल, रजनी ओगरे, कोरबा वृत्त के अध्यक्ष सलिल शर्मा, सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता तथा राजदेव सिंह की मौजूदगी रही। अंत में श्री राठौर ने सभी का आभार प्रकट करते हुए पहलगाम में आतंकी हमले में दिवंगत हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने शोक संवेदना व्यक्त की।

Loading






Previous articleमालगाडिय़ों में खुले में हो रहा कोयला परिवहन, तिरपाल से ढंकना भी नहीं समझ रहे मुनासिब

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जांच हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक…- भारत संपर्क| 800 करोड़ी ‘छावा’ में संभाजी, अब इस ओलंपियन का किरदार निभाएंगे Vicky Kaushal? पर… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से करें निराकरण : मुख्यमंत्री विष्णु देव… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘उसकी तो तेरहवीं करूंगा…’, पोते संग भागकर शादी करने वाली दादी के पति का फ… – भारत संपर्क| शादीशुदा ननद को पसंद आ गई भाभी की बहन, भगाकर शादी कर ली… तीन बच्चों पर भी…