*प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बदल रही सड़कों के साथ साथ गांवो की तस्वीर,…- भारत संपर्क

0
*प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बदल रही सड़कों के साथ साथ गांवो की तस्वीर,…- भारत संपर्क

 

कांसाबेल।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) एक सरकारी कार्यक्रम/परियोजना है जिसे अलग-थलग पड़े ग्रामीण समुदायों को आवश्यक परिवहन और संचार सेवाएं प्रदान करके गरीबी को कम करने तथा ग्रामीण विकास में मदद करने के लिए बनाया गया है।सर्वेक्षण के अनुसार, 1.67 मिलियन लोग जिनकी पहुंच विश्वसनीय परिवहन तक नहीं है, अब परिवहन नेटवर्क परियोजना द्वारा कवर किए गए हैं। इसमें नई सड़कों का निर्माण और मौजूदा सड़कों का उन्नयन शामिल है।PMGSY योजना केवल ग्रामीण सड़कों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है। शहरी सड़कें शामिल नहीं हैं।
इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 2 पत्थलगांव ज़िला जशपुर द्वारा कोगाबहरी खूंटीटोली से एनएच 78 तक कुल 6.80 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया गया जिसकी स्वीकृत वर्ष 2020/2021 फेज 03 स्वीकृत राशि 437.52 लाख क्रमांक सीजी – 07 – 100 , कोगाबहरी,नारियलडांड, पुसरा चौक, खूंटीटोली होते हुए एनएच 78 को जोड़ता है। यहां मूल रूप से धान, आलू, गेंहू, मक्का एवं सरसों की खेती की जाती है ।उक्त क्षेत्रों में पीएमजीएसवाई के रोड़ चौड़ीकरण होने से ग्रामीण क्षेत्रों लोगो को आने जाने में समय की बचत हो रही है,कोगाबहरी तक स्कूल की बसे जा रही ही जिस से बच्चे कांसाबेल में अच्छे स्कूल में पढ़ने जा रहे हैं आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस सेवा जल्दी पहुंच रही हैं।अपने व्यक्तिगत कार्य और ग्राम पंचायत से संबंधित कार्य करने में आसानी हो रही है। साथ ही समय की भी बचत हो रही है।किसानों के लिए मंडियों तक अपनी उपज ले जाकर बेचने की सुविधा इन सड़कों से मिली है.इन सड़कों की बदौलत ही ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार व जीवन यापन के साधन बढ़े है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बेहतरीन सड़कों के जाल ने जिले के ग्रामीणों को न केवल नई दिशा दी है बल्कि नई उम्मीदों से भी भर दिया है !इस रोड़ के निर्माण में एसएन देवांगन कार्यपालन अभियंता,राजेश राठिया सहायक अभियंता, संतोष मैहुरिया उपअभियंता का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क| भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …