एसईसीएल प्रबंधन और कुसमुंडा पुलिस के संयुक्त प्रयास से की गई…- भारत संपर्क

0



एसईसीएल प्रबंधन और कुसमुंडा पुलिस के संयुक्त प्रयास से की गई बेरिकेटिंग, इमली छापर चौक में राहगीरों को जाम से निजात दिलाने की कवायद

कोरबा। कोरबा कुसमुंडा फोरलेन सडक़ लगभग लगभग बन जाने के बावजूद भी लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ रहा है। कोरबा की ओर से आने वाले भारी वाहन इमलीछापर चौक के पास बाईं व दाईं ओर से आवाजाही कर रहे हैं। जिस वजह से इमली छापर चौक में लगातार जाम लग रहा है। ऐसे में कोरबा की ओर जाने वाले कोयला लोड भारी और हल्के वाहन लगातार यहां जाम में फंस रहे हैं। आमजनों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन और कुसमुंडा पुलिस के संयुक्त प्रयास से बीते गुरुवार की शाम मुख्य मार्ग कंक्रीट की बेरिकेटिंग की गई। यह बेरिकेटिंग निर्माणधीन ओवरब्रिज के ढलान के पास फोरलेन सडक़ के दाईं ओर दो स्थानों पर कंक्रीट बेरियर लगाकर की गई। जिससे अब कोरबा की ओर से आने वाले भारी वाहन अपनी साइड को छोड़ दूसरे साइड नहीं जा पाएंगे। इसके अलावा कोई भारी वाहन इमली छापर चौक पर गलत साइड से एंट्री करते पाया जाता है तो कुसमुंडा पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जाएगी, वहीं एसईसीएल रोड सेल विभाग द्वारा उसे ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा। इमलीछापर चौक पर भारी वाहनों की मनमानी की वजह से लगातार जाम लगता है। फिलहाल इस व्यवस्था से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

Loading






Previous articleलू को लेकर सावधानी बरतने किया जा रहा अलर्ट
Next articleभाजपा संगठन ने अध्यक्ष मनोज शर्मा को हटाए, गोपाल मोदी बने जिला अध्यक्ष, जिले में कुछ और भाजपाइयों पर संगठन कर सकती है बड़ी कार्यवाही

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अंपायर से बहस करना पड़ा भारी, इस खिलाड़ी पर लगा 4 मैचों का बैन – भारत संपर्क| लड़के ने Fevi Kwik से किया खेल, चंद सेकंड बाद चिपक गए होंठ| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार…- भारत संपर्क| गंभीरता और सक्रियता से काम करें अधिकारी, कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – अरुण साव – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन…- भारत संपर्क