नया बस स्टैंड में धूप में बैठकर बस के इंतजार की मजबूरी, शेड…- भारत संपर्क

0



नया बस स्टैंड में धूप में बैठकर बस के इंतजार की मजबूरी, शेड की जरूरत, परेशान हो रहे यात्री, बाहर बैठकर बस का इंतजार करना हो रहा मुश्किल

कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैंड में गर्मी मौसम में यात्रियों के सामने परेशानी है। व्यवस्था के अंतर्गत नगर पालिका निगम ने बस स्टैंड की भीतरी हिस्से में प्रतीक्षालय तो बना दिया है, लेकिन अपनी सुविधा के लिए लोग बाहर की गैलरी में बैठकर विभिन्न मार्गों के लिए बसों की प्रतीक्षा करते हैं। जहां शेड की व्यवस्था की जानी चाहिए। लोगों का कहना है कि शेड बन जाने से न केवल गर्मी में बचाव होगा, बल्कि बारिश में भी मुश्किल कम होगी। प्रतीक्षालय का दायरा बड़ा है, लेकिन वहां बैठने की व्यवस्था सीमित है और इसलिए उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए बाहरी परिसर का उपयोग करना ही पड़ता है।उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में खुले आसमान के नीचे बैठकर बस की प्रतीक्षा करना परेशानी का सबब है। ऐसे में समस्याएं भी बढ़ जाती है इसलिए सुविधा की जरूरत है। इसी क्षेत्र में प्रसाधन गृह और पेयजल की सुविधा भी होना चाहिए। यह बात अलग है कि एक वाटर एटीएम बस स्टैंड परिसर में चल रहा है और नजदीक में ही सुलभ प्रसाधन की व्यवस्था कराई गई है, लेकिन हजारों की संख्या में लोगों के प्रतिदिन आने जाने के कारण यह सुविधा अपर्याप्त साबित हो रही है। कोरबा से न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि उत्तर प्रदेश, झारखंड , बिहार, उड़ीसा और मध्य प्रदेश राज्यों के लिए यात्री बस का संचालन हो रहा है। इनके माध्यम से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री अनेक स्थान की ओर यात्रा करते हैं। इस नाते भी बस स्टैंड में सुविधाओं को बढ़ाना जरूरी हो गया है।

Loading






Previous articleभीषण गर्मी में बिजली की मांग 7000 मेगावॉट के पार, महंगी दर पर बिजली खरीदकर करनी पड़ रही आपूर्ति
Next articleअंडरग्राउंड खदान में फंदे पर लटकी मिली कर्मी की लाश,मृतक के जेब से मिला सुसाइड नोट

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब ‘बहुत दूर नहीं’… टैरिफ विवाद के बीच अगले… – भारत संपर्क| बिजली कंपनी मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर चलाया जन जागरण…- भारत संपर्क| Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? कितने पूछे जाएंगे…| राज्योत्सव पर वायु सेना का होगा शौर्य प्रदर्शन, अपर मुख्य…- भारत संपर्क| Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क