राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर 50 गांवों में डिजिटल सुविधा…- भारत संपर्क

0

राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर 50 गांवों में डिजिटल सुविधा केंद्र शुरू, सीएम ने किया वर्चुअल शुभारंभ, ग्रामसभा का हुआ आयोजन

कोरबा। राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्रामसभा के दौरान वर्चुअल रूप से जुडक़र मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर से जिले के 50 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ किया। जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत के 10 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी,कर्मचारी जनप्रतिनिधि वचुअर्ल रूप से जुड़े रहे। ग्रामसभा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों,अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणों ने जल संरक्षण व जल संचयन के लिए मोर गांव मोर पानी महाभियान के तहत जल संरक्षण करने की सामूहिक शपथ लेकर दूसरों को प्रेरित किया।जिले के सभी 50 अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों में गुरुवार को ग्रामीण महिला लाभार्थियों ने अपने ग्राम पंचायतों में आधार बेस्ड पेमेंट के माध्यम से अपने बैंक खाते से महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए की राशि का आहरण किया। सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित की गई। ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के वॉटर हार्वेस्टिंग आदि जल संरचनाओं का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही जल संचयन के जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
बॉक्स
मोर गांव मोर पानी महाअभियान
उल्लेखनीय है कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 24 अप्रैल से मोर गांव मोर पानी महा अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत जल संरक्षण अंतर्गत तालाबों, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सहित विभिन्न संरचनाओं के निर्माण करने, पानी रोकने के अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया गया है।
बॉक्स
अटल डिजिटल सेवा केन्द्र में मिलेंगी सुविधाएं
अटल डिजीटल सेवा केन्द्र में ग्रामीणों को अपने ही गांव में वित्तीय लेनदेन, आवश्यक शासकीय दस्तावेज,नागरिक सुविधाएं, जन्म, मृत्यु पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, राजस्व सेवाएं के लिए आवेदन, वित्तीय समावेशन सेवाएं, नगद आहरण, फण्ड ट्रांसफर, ऑनलाइन बीमा सुविधाएं जीवन, सामान्य और कृषि, पेंशनए पैन कार्ड, सीएससी की सेवाएं, विभिन्न सरकारी योजनाओं का पंजीयन, बिजली बिल भुगतान, यात्रा टिकट बुकिंग, ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं के माध्यम से प्रमाण पत्र की सुविधा मिलेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क