मालगाडिय़ों में खुले में हो रहा कोयला परिवहन, तिरपाल से ढंकना…- भारत संपर्क

0



मालगाडिय़ों में खुले में हो रहा कोयला परिवहन, तिरपाल से ढंकना भी नहीं समझ रहे मुनासिब

कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर अंतर्गत कोरबा के गेवरा, दीपका, कुसमुंडा, जुनाडीह व मानिकपुर साइडिंग से कोयला परिवहन किया जा रहा है।मालगाडिय़ां शहर से होकर गुजर रही है। बताया जा रहा है कि प्रत्येक 24 घंटे के भीतर 40 से अधिक रैक कोयला से लदी मालगाडिय़ां शहर के बीच में होकर दौड़ रही है, लेकिन इसमें से अधिकांश रैकों पर तिरपाल नहीं होती है। रेल प्रबंधन की ओर से कोयला लदान के लिए लोगों की सुविधाओं तक को दनकिनार किया जा रहा है। एक ओर जहां साइडिंग पर कोयला लदान के दौरान पानी का छिडक़ाव नहीं किया जा रहा है। दूसरी तरफ मालगाड़ी के वैगन में कोयला लदान के बाद तिरपाल से नहीं ढंका जा रहा है। कोयला से लदे वैगन को खुला कर मालगाडिय़ों का परिचालन किया जा रहा है। इससे कोल डस्ट उडक़र वातावरण में घुल रही है। गाड़ी की रफ्तार अधिक होने की वजह से कई बार वैगन का कोयला पटरी पर गिर जाता है। फाटक के समीप वैगन से कोयला गिरने पर छिटककर लोगों को लगने की आशंका बनी रहती है।बावजूद इसके रेलवे प्रबंधन तिरपाल ढंकने को लेकर न गंभीर है और न ही पर्यावरण विभाग इसे लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा है।रेलवे प्रबंधन पर कोयला लदान का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में कोयला लदान में तेजी लाने के लिए रैक की संख्या बढ़ाने पर प्रबंधन जोर दे रही है। रोजाना लगभग 40 रैक कोयला लदान कर गुजर रही है। इस की वजह से शहर के सर्वमंगला चौक, पावर हाउस रोड, संजय नगर, इमलीडुग्गू सहित अन्य रेलवे फाटक हर 15 से 20 मिनट में बंद हो रहा है। सिग्नल नहीं होने की वजह से कई बार फाटक पर मालगाडिय़ां पर खड़ी की जा रही है। फाटकों के पास जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। इसे लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।
बॉक्स
सडक़ से कोल परिवहन में भी मनमानी
इधर भारी वाहन चालक कोयला लदान के दौरान पीछे की ट्रॉली पर फटे और पुराने तिरपाल ढंककर फर्राटे भर रहे हैं। इससे पीछे से आ रहे दोपहिया, ऑटो, चार पहिया सहित अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। स्पीड ब्रेकर पर वाहनों के कोयले के टुकड़े सडक़ पर गिर रहे हैं। इस कारण सडक़ व सडक़ के किनारे कोयला के धुल जमा हो रहा है। बावजूद इसके इन लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि अधिकांश भारी गाडिय़ां इमलीछापर, कुसमुंडा, सर्वमंगला पुल, राताखार बायपास होते हुए सीएसईबी चौक, बुधवारी चौक से मुड़ापार बायपास से होकर गुजरती है।

Loading






Previous articleबालको ने अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया, कर्मचारियों और समुदाय को किया जागरूक
Next articleकर्मियों की समस्याओं को लेकर हुई छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ की बैठक

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क| अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपी पकड़े गए — भारत संपर्क| अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना से निर्माण श्रमिकों के बच्चों के…- भारत संपर्क