जब भोजपुरी सिंगर का डकैतों से पड़ा पाला, कर दी ऐसी फरमाइश, मजबूरी में माननी पड़ी… – भारत संपर्क

0
जब भोजपुरी सिंगर का डकैतों से पड़ा पाला, कर दी ऐसी फरमाइश, मजबूरी में माननी पड़ी… – भारत संपर्क
जब भोजपुरी सिंगर का डकैतों से पड़ा पाला, कर दी ऐसी फरमाइश, मजबूरी में माननी पड़ी बात

भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी

कल्पना पटवारी भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी सिंगर हैं. ज्यादातर गानों में उनकी आवाज सुनाई देती है. इनकी आवाज का जादू हर किसी पर छाया है और आज कल्पना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इनके गानों ने हर लाखों को दीवाना बनाया और उनके फैंस में डकैतों के नाम भी शामिल रहे हैं. एक बार सिंगर ने अपने इंटरव्यू में एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया था.

बिहार तक से बातचीत में कल्पना पटवारी ने बताया था कि किस तरह डकैतों ने उनसे गाने की फरमाइश की थी. सिंगर ने बताया कि वो घटना उनकी लाइफ के सबसे यादगार पलों में से एक है. ये उनके लिए एक बड़ा अनुभव था जिसमें उन्हें डर के साथ गर्व भी महसूस हुआ था.

ये भी पढ़ें

कल्पना पटवारी ने डकैतों के लिए गाया था गाना

भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी की पॉपुलैरिटी का आलम कुछ ऐसा था कि उनकी आवाज जंगलों तक पहुंची. यहां डकैत भी उनके दीवाने हो गए थे. इंटरव्यू में कल्पना पटवारी ने कहा था, ‘मेरे गाने ना सिर्फ बिहार के लोगों को पसंद आते थे बल्कि बिहार के डकैतों तक भी पहुंचते थे. जब मुझे ये पता चला तो मुझे हैरानी भी हुई थी, लेकिन ये मेरे लिए गर्व की बात भी थी.’

कल्पना ने आगे कहा था, ‘मैं छोटे से कस्बे में शो करने पहुंची थी और उस समय रास्ते में कुछ संदिग्ध लोग मुझे दिखे. मेरे साथ के लोगों ने मुझे सावधान करते हुए बताया कि ये लोग डकैत हैं. फिर कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. डकैतों को पता चला था कि ये कल्पना पटवारी की गाड़ी है तो वो लोग रुक गए और मेरे पास आकर गाने की डिमांड करने लगे.’

डकैत ने कल्पना से क्या कहा था?

कल्पना ने आगे हंसते हुए कहा था, ‘एक डकैत ने कहा कि अरे ये तो वही सिंगर हैं, जिनके गाने हम रेडियो पर सुनते हैं. फिर उन्होंने मुझसे गाने की फरमाइश की. मैंने सोचा कि सिचुएशन को सही करने के लिए मैं गा देती हूं और मैंने एक फेमस गाना गा भी दिया. डकैत इतने खुश हुए कि उन्होंने मुझे बहुत सम्मान दिया और जाने के लिए भी कह दिया. वो दिन मेरे लिए डरावना भी था और बहुत यादगार पल भी बन गया.’

कौन हैं कल्पना पटवारी?

46 साल की कल्पना पटवारी का जन्म असम के बारपेता में हुआ था. इन्होंने गानों से अपना करियर भोजपुरी सिनेमा से ही शुरू किया. बाद में कल्पना यूपी-बिहार के घर-घर की शान बन गईं और प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपना करियर बनाया. कल्पना ने परवेज खान के साथ शादी की थी और आज भी भोजपुरी सिनेमा में एक्टिव हैं. कल्पना अब ना सिर्फ भोजपुरी गाने गाती हैं, बल्कि असमी गाने भी गाती हैं और ढेरों लाइव शोज भी करती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तीन दिवसीय हाईक जलकी में संपन्न, राज्य भर के 79 गाइडर ने…- भारत संपर्क| भक्तों ने किया मां मदुर मीनाक्षी के दर्शन, देवी की कृपा से…- भारत संपर्क| पाकिस्तान में JIO, Vi या Airtel का नहीं तो किन कंपनियों का चलता है नेटवर्क? – भारत संपर्क| सूर्यकुमार यादव से छिन गई बड़ी खुशी, अभी तो स्पेशल फील करना शुरू ही किया था – भारत संपर्क| घर में रखीं ये चीजें करेंगी स्किन को डीप क्लीन, मेकअप रिमूवर की नहीं पड़ेगी…