IIT, IIM, फिर दो बार क्लीयर किया UPSC… IAS गौरव अग्रवाल की सक्सेस स्टोरी पढ़…

0
IIT, IIM, फिर दो बार क्लीयर किया UPSC… IAS गौरव अग्रवाल की सक्सेस स्टोरी पढ़…
IIT, IIM, फिर दो बार क्लीयर किया UPSC... IAS गौरव अग्रवाल की सक्सेस स्टोरी पढ़ खुली रह जाएंगी आंखें

IAS गौरव अग्रवाल

हाल ही में यूपीएससी सीएसई 2024 का रिजल्ट आया है जिसमें कई लोगों ने देश के सबसे कठिन एग्जाम को क्वालिफाई किया है. इक एग्जाम में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है. अब वह देश सेवा के लिए पहले ट्रेनिंग लेंगी इसके बाद सिविल सर्विस की जिम्मेदारी संभालेंगी. चलिए ये तो हो गई इस साल की टॉपर की बात लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसे भी यूपीएससी टॉपर रहे हैं जिन्होंने IIT फिर IIM करने के बाद MNC में जॉब की और अपनी आलीशान जिंदगी को छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की और एग्जाम क्वालिफाई किया.

जी हां, हम बात करें रहे हैं आईएएस गौरव अग्रवाल की. वह राजस्थान के रहने वाले हैं और महज 17 साल की उम्र में आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में ऑल इंडिया 45वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने आईआईटी में कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लिया और पास कर लिया. एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कंप्यूटर साइंस से बीटेक में उनका सीजीपीए अच्छा नहीं था जिसकी वजह से उन्हें बीटेक के बाद अच्छे ऑफर्स नहीं मिले.

IIT के बाद IIM

बस यहीं से गौरव अग्रवाल ने फिर खुद को एक चैलेंज दिया और आईआईएम के लिए कैट की तैयारी की. उन्होंने कैट भी क्लीयर कर लिया और आईआईएम लखनऊ में एमबीए कंपलीट किया. आईआईएम में उन्होंने जमकर मेहनत की और टॉप करके गोल्ड मेडल हासिल किया. इसके बाद उन्होंने नौकरी के लिए विदेश का रुख किया और हांगकांग जाकर सिटी ग्रुप में नौकरी की.

IAS बनने का लक्ष्य रखा

अच्छी खासी नौकरी के दौरान उन्हें याद आया कि वह ग्रेजुएशन के वक्त आईएएस बनना चाहते थे जिसके बाद वह वापस आए और यूपीएससी की तैयारी की. पहली बार उनकी 244वीं रैंक आई और आईपीएस कैडर मिला लेकिन उन्होंने आईएएस बनने की ठान ली थी. गौरव ने 2013 में एक बार फिर से एटेंप्ट दिया और टॉप किया. गौरव फिलहाल राजस्थान के जोधपुर में कलेक्टर के पद पर तैनात हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

96 घंटे, 150 बारातियों से पूछताछ… बच्ची को रसगुल्ला का लालच देकर रेप करने… – भारत संपर्क| अब बिहार में नहीं खा सकेंगे मछली! नीतीश सरकार ने पकड़ने पर लगाया बैन, क्यों…| प्यास लगे या न लगे, इस वेंडर का गाना सुनकर पानी तो पीना पड़ेगा! डेढ़ करोड़ लोगों ने…| IPL 2025 के बीच बुमराह को लेकर बड़ी चेतावनी, दिग्गज खिलाड़ी की बात मानेगी B… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ सरकार ने शसकीय सेवाओं की समयबद्ध डिलीवरी के लिए किया महत्वपूर्ण सुधार – भारत संपर्क न्यूज़ …