हानिया के लिए पूरे देश के खिलाफ जा सकता हूं… Pak एक्ट्रेस को पानी पिलाने को… – भारत संपर्क

0
हानिया के लिए पूरे देश के खिलाफ जा सकता हूं… Pak एक्ट्रेस को पानी पिलाने को… – भारत संपर्क
हानिया के लिए पूरे देश के खिलाफ जा सकता हूं... Pak एक्ट्रेस को पानी पिलाने को बेताब भारतीय फैंस

हानिया आमिर के पोस्ट पर फैंस के कमेंट

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 बेगुनाहों की हत्या कर दी. उसके बाद से तमाम भारतीयों में पाकिस्तान के खिलाफ भारी क्रोध है. भारत सरकार ने भी पड़ोसी मुल्क के खिलाफ कड़ा रुख इख्तियार किया है और कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनमें से एक सिंधु जल संधि पर रोक लगाने का भी फैसला है.

जहां एक तरफ सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर भारत पाकिस्तान को पानी के लिए मोहताज बनाने की पहल कर चुका है, तो वहीं दूसरी तरफ दोनों देशों के इंटरनेट यूजर्स इसको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हैं.

ये भी पढ़ें

हानिया आमिर का पोस्ट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के पोस्ट पर भी लोग मजाकिया लहजे में कमेंट कर रहे हैं. 27 अप्रैल को हानिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की. अगर आप पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाएं, तो वहां आपको सिंधु जल संधि पर रोक से जुड़े कई कमेंट दिख जाएंगे.

हानिया आमिर के पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट

एक यूजर हानिया के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “पानी पी लेना बहुत टेंशन हो रही मुझे आपकी.” एक और यूजर ने लिखा, “पानी लाऊं क्या आपके लिए.” एक दूसरे ने कहा, “हानिया प्यासी होगी इसलिए दो दिन से पानी नहीं पिया.” एक शख्स ने कहा, “हानिया जी टेंशन न लो मैं आ रहा हूं.”

Hania Post Users Comments

हानिया के पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट

हानिया के पोस्ट पर ऐसे कमेंट की बाढ़ है. एक शख्स ने कहा, “हानिया जी पानी की जरूरत हो तो बताइएगा.” कुछ इसी तरह का एक दूसरा कमेंट भी है, जिसमें यूजर ने लिखा, “मैं इंडिया से हूं अगर पानी चाहिए तो मुझे बता देना.” इतना ही नहीं एक यूजर ने ये भी कहा, “हानिया के लिए पूरे देश के खिलाफ जा सकता हूं.”

1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

हानिया पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वो जब भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करती हैं, तो पलभर में उनका वो पोस्ट वायरल हो जाता है. उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GST के इस नियम से कारोबारियों की बल्ले-बल्ले, ऐसे मिलेगा…- भारत संपर्क| Hindi Diwas 2025: 6000 करोड़ का मालिक है इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, हिंदी भाषा… – भारत संपर्क| Upcoming Film: ‘बागी 4’ डूबी! अब संजय दत्त ने सलमान के ‘दुश्मन’ से मिलाया हाथ,… – भारत संपर्क| DUSU Election 2025: SFI-AISA ने जारी किया साझा मैनिफेस्टो, NSUI और ABVP पर लगाया…| Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम