300 से अधिक संदिग्धों की जांच, 20 गुंडे-बदमाशों की तस्दीक — भारत संपर्क

0
300 से अधिक संदिग्धों की जांच, 20 गुंडे-बदमाशों की तस्दीक — भारत संपर्क

बिलासपुर,
शहर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस ने आज एक व्यापक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में 300 से अधिक संदिग्धों की गहन जांच की गई।

तोरवा, तारबाहर, सिविल लाइन, सरकंडा और सिरगिट्टी थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग के दौरान बाहरी राज्यों से आए संदिग्ध व्यक्तियों एवं सक्रिय गुंडे-बदमाशों पर फोकस किया गया। कार्रवाई के तहत 20 से अधिक कुख्यात बदमाशों की भी पहचान और तस्दीक की गई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अधिकांश संदिग्ध पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना, मिदनापुर और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बिलासपुर पहुंचे हैं। इन व्यक्तियों की गहन पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच ICJS पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। साथ ही, उनके फिंगरप्रिंट लेकर डाटाबेस में मिलान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जिन व्यक्तियों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए या जिनकी गतिविधियां आपत्तिजनक रहीं, उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने स्पष्ट संदेश दिया कि बिलासपुर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के विशेष चेकिंग अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को गंभीरता से लें और अपने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें।

बिलासपुर पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें अपने आसपास किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाना या डायल-112 पर सूचना दें।


Post Views: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मार्निंग या नाइट स्किन केयर, त्वचा के लिए कौन सा तरीका है बेस्ट| इंटरनेट स्लो? कॉल ड्रॉप? फेक नंबर से धोखा नहीं, अब सीधे सही जगह शिकायत करें – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL को मिला 14 साल का शतकवीर, वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, दुनिया कर रही स… – भारत संपर्क| बालको ने टाको के साथ पशु कल्याण कार्यक्रमों के तीन वर्ष किए…- भारत संपर्क| उद्योग मंत्री ने क्षत्रिय राठौर समाज के भवन के विकास कार्यों…- भारत संपर्क