IPL 2025 के बीच बुमराह को लेकर बड़ी चेतावनी, दिग्गज खिलाड़ी की बात मानेगी B… – भारत संपर्क

0
IPL 2025 के बीच बुमराह को लेकर बड़ी चेतावनी, दिग्गज खिलाड़ी की बात मानेगी B… – भारत संपर्क

IPL 2025: बुमराह को लेकर बड़ी चेतावनी! (PC-PTI)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब बुमराह की गेंदबाजी अपना दम दिखाने लगी है और यही वजह है कि मुंबई इंडियंस पिछले पांच मैचों में जीत हासिल कर अब प्लेऑफ की रेस में काफी आगे नजर आने लगी है. मुंबई और बुमराह की इस कामयाबी के बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बीसीसीआई से खास अपील की है. रवि शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया मैनेजमेंट को बुमराह को लेकर काफी ज्यादा एहतियात बरतनी होगी, उनके वर्कलोड का ध्यान रखना होगा. शास्त्री ने ये बात इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के मद्देनजर कही.
बुमराह पर क्या बोले शास्त्री
शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘मैं बुमराह को लेकर काफी ज्यादा सावधानी बरतना चाहूंगा. मैं इंग्लैंड दौरे पर उसे दो टेस्ट मैच में मौका दूंगा और फिर उन्हें तीसरे टेस्ट में आराम दूंगा. इसके बाद उन्होंने दो और टेस्ट मैच में मौका दिया जाएगा. मैं उन्हें चार मैच खिलाना चाहूंगा, आप चाहेंगे कि उन्हें पांच टेस्ट मैच खिलाएं लेकिन यहां ध्यान रखने की जरूरत है.’ बता दें ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान बुमराह ने लगातार पांच टेस्ट मैच खेले लेकिन आखिरी टेस्ट की पहली पारी में उन्हें चोट लग गई और वो चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ आईपीएल में भी काफी मैच नहीं खेल पाए.
इंग्लैंड में फिट गेंदबाज जिताएंगे सीरीज
रवि शास्त्री का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत फिट गेंदबाज ही दिलाएंगे उनके मुताबिक अगर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट रहे तो इंग्लैंड के लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी. शास्त्री ने कहा कि ये वर्ल्ड क्लास पेस बॉलिंग अटैक है. भारत के लिए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि पिछली दो टेस्ट सीरीज में उसका बहुत बुरा हाल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने अपने ही घर पर 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाई वहीं ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज हार गई. इन दो हार की वजह से टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री हासिल करने से चूक गई. अब अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री हासिल करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन जरूरी होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंटरनेट स्लो? कॉल ड्रॉप? फेक नंबर से धोखा नहीं, अब सीधे सही जगह शिकायत करें – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL को मिला 14 साल का शतकवीर, वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, दुनिया कर रही स… – भारत संपर्क| बालको ने टाको के साथ पशु कल्याण कार्यक्रमों के तीन वर्ष किए…- भारत संपर्क| उद्योग मंत्री ने क्षत्रिय राठौर समाज के भवन के विकास कार्यों…- भारत संपर्क| WhatsApp अकाउंट ब्लॉक हो जाए तो क्या करें? कैसे खुलेगा वापिस – भारत संपर्क