प्यास लगे या न लगे, इस वेंडर का गाना सुनकर पानी तो पीना पड़ेगा! डेढ़ करोड़ लोगों ने…


पानी बेचता हुआ वेंडरImage Credit source: Instagram/@allahrakhatinwala
आजकल का जमाना भैया मार्केटिंग का है. कुछ बेचना हो तो उसकी मार्केटिंग में थोड़ी क्रिएटिविटी और अनोखापन ला दो, फिर देखो कमाल…मामला कैसे जंगल में लगी आग की तरह सोशल मीडिया पर फैलता है. मार्केटिंग से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकानदार अनोखे अंदाज में पानी बेचने के कारण इंटरनेट की सुर्खियां बन गया है.
वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदे को ठेले के सामने कुर्सी पर चढ़कर सुर-ताल में पानी बेचते हुए देखा जा सकता है. आप देखेंगे कि शख्स एक हाथ से पानी की दो बोतल पकड़े हुए है, और नाचते हुए जोर-जोर से कह रहा है- गर्मी का दुश्मन, पानी-पानी, ठंडा पानी.
अब बताइए, भला कौन प्यासा होगा, जो उसकी बातें सुनकर उसकी ओर खिंचा चला न आए. वीडियो में आप देखेंगे कि बंदा कुछ इस अंदाज में लोगों को पानी पिलवा रहा है कि जिन्हें प्यास नहीं भी लगी हो, वो भी दो बोतल पानी गटक जाए. ये भी देखें: लड़की बना रही थी रील, शख्स ने गलत तरीके से छुआ, जड़ा ऐसा थप्पड़ कि याद रखेगा जिंदगीभर
इस धमाकेदार मार्केटिंग वीडियो को इंस्टाग्राम पर @allahrakhatinwala नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.7 करोड़ बार देखा जा चुका है, जबकि लगभग 5 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. इसके अलावा पोस्ट पर आए कमेंट्स भी गजब के हैं. ये भी देखें: Viral: यूट्यूबर ने बिहार में लोगों के सामने किया कुछ ऐसा, VIDEO देख लोटपोट हुई जनता
एक यूजर ने कमेंट किया, पहले खुद एक घूंट पी ले भाई, गला सूख गया होगा. दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, ये बंदा इतना पानी बेच रहा है मानो समंदर ही खाली करके छोड़ेगा. एक अन्य यूजर का तो सिर ही चकरा गया. लिखा- इसके पानी के चक्कर में सिरदर्द हो गया है. कुल मिलाकर यह वीडियो नेटिजन्स का ध्यान खींचने में कामयाब हो गया है. ये भी देखें: होटल में बिस्तर के नीचे से आ रही थी दुर्गंध, महिला ने झांककर देखा तो कांप गई रूह, सुनाई शॉकिंग स्टोरी