मार्निंग या नाइट स्किन केयर, त्वचा के लिए कौन सा तरीका है बेस्ट

0
मार्निंग या नाइट स्किन केयर, त्वचा के लिए कौन सा तरीका है बेस्ट
मार्निंग या नाइट स्किन केयर, त्वचा के लिए कौन सा तरीका है बेस्ट

Skin Care TipsImage Credit source: pexels

चेहरे में निखार पाने के लिए हम स्किन केयर प्रोडक्ट्स यूज करते हैं. स्किन केयर भी दो तरह का होता है एक मार्निंग स्किन केयर और एक नाइट स्किन केयर. इन दोनों रुटीन के अलग-अलग फायदे हैं और बस कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स का अंतर होता है.

सुबह हम धूल मिट्टी और धूप में निकलते हैं जिसकी वजह से मार्निंग में स्किन केयर करने का ज्यादा फायदा नहीं होता है और स्किन डल और ड्राई लगने लगती है. इसलिए रात को स्किन केयर करना ज्यादा फायदेमंद होता है.

मार्निंग स्किन केयर रूटीन:
अपने चेहरे पर निखार पाने के लिए हम तरह-तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं. दिन में चेहरे को साफ करने के लिए फेशवॉश, मॉइशचराइजर और सनस्क्रीन का यूज करें. सनस्क्रीन आपको यू.वी रेयज से प्रोटेक्ट करती है. एक्ने के लिए आप सीरम भी लगा सकते हैं. पर दिन में ज्यादातर लोग घर से बाहर कॉलेज, ऑफिस जाते हैं तो चेहरे पर धूल-मिट्टी के कारण एक्ने की समस्या भी बढ़ सकती है और स्किन क्लीन नहीं लगती है.

नाइट स्किन केयर रूटीन:
रात के समय में आप घर पर होते हैं और स्किन रिलेक्स और रिपेयर मोड में होती है. आपकी त्वचा रिक्वरी के मोड पर होती है और ये टाइम स्किन केयर के लिए बेस्ट माना जाता है. सोने से पहले आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से फेश वॉश से चेहरे को साफ करें फिर उसके बाद एक आप फेश ऑयल्स से फेश पर मसाज कर सकते हैं जो आपके चेहरे को चमक देगा और आपको रिलेक्स्ड फील करवाएगा. नाइट में आप आइ क्रीम भी लगा सकते हैं इससे आंखो को ठंडक पहुंचेगी.

नाइट स्किन केयर के फायदे:

स्किन को रिपेयर करना

रात को हमारी त्वचा रिपेयर मोड में होती है. रात में दिनभर की धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से खराब स्किन को क्लीन करने में मदद मिलती है और त्वचा को हील होने का टाइम मिलता है.

एक्ने से राहत मिलती है

आपकी स्किन में एक्ने हैं तो रात में आपको एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगा सकते हैं जिससे एक्ने की समस्या से राहत मिल सकती है और आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा.

होठों की करें देखभाल

रात को सोने से पहले आप लिप बाम या कोकोनट ऑयल को होठों पर लगाकर सोएंगे तो आपके होंठ फटने की समस्या कम हो सकती है.

चेहरे में आता है निखार

रात को सोने से पहले क्लींजर से चेहरे को क्लीन करना न भूले, मेकअप लगाया है तो मेकअप को भी रिमूव करें इससे आपके फेस पर मुहांसों की समस्या नहीं होगी और आपकी स्किन हाइड्रेट भी लगेगी.

बेदाग त्वचा पाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप हाइड्रेटेड रहें और जो प्रोडक्ट्स आप चेहरे पर लगा रहे हों वो आपके स्किन टाइप के एकॉर्डिंग हो तभी आपको फायदा मिलेगा और आपकी स्किन का नेचुरल ग्लो आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*नवनिर्वाचित माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती का कुम्भकार समाज के…- भारत संपर्क| करीब 500 का स्ट्राइक रेट… वैभव सूर्यवंशी को जिंदगी भर याद रखेंगे ईशांत शर… – भारत संपर्क| पाकिस्तान में कितनी है 1.5 Ton AC की कीमत, भारत से है कितना महंगा? – भारत संपर्क| प्रयागराज: FCI अफसर के घर में घुसे, काटा गला… पत्नी को चाकुओं से गोदा और … – भारत संपर्क| लालू यादव के परिवार की अजब लीला…ताड़ी पर जीतन राम मांझी ने तेजस्वी पर…