मैं बेखौफ हूं…14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक ठोकने के बाद … – भारत संपर्क

0
मैं बेखौफ हूं…14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक ठोकने के बाद … – भारत संपर्क

वैभव सूर्यवंशी ने दिया खुला चैलेंज (फोटो-पीटीआई)
वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इतिहास रच दिया. महज 14 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने 35 गेंदों में शतक लगाकर कमाल कर दिखाया है. वैभव सूर्यवंशी ने 11 छक्कों के दम पर सेंचुरी लगाई. उनकी इस सेंचुरी की वजह से ही राजस्थान रॉयल्स ने 209 रनों का लक्ष्य बड़ी आसानी से चेज़ कर लिया. वैभव सूर्यवंशी ने कैसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी सेंचुरी लगाई और उन्होंने क्या-क्या रिकॉर्ड तोड़े ये आप आगे जानेंगे, लेकिन पहले ये जानिए कि कैसे इस 14 साल के बच्चे ने अब आईपीएल में खेल रहे दिग्गज गेंदबाजों को खुला चैलेंज दे दिया. आइए आपको बताते हैं की सूर्यवंशी ने तूफानी सेंचुरी के बाद क्या कहा है?
वैभव सूर्यवंशी का गेंदबाजों को खुला चैलेंज
वैभव सूर्यवंशी ने जयपुर में तूफानी सेंचुरी के बाद कहा कि उनके अंदर किसी गेंदबाज का खौफ नहीं है. वो गेंद को देखते हैं ना कि गेंदबाज को. कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने उनसे सवाल पूछा कि अब वो दूसरे गेंदबाजों के निशाने पर रहेंगे तो इसपर वैभव ने कहा कि उनके अंदर कोई डर नहीं है. वैभव सूर्यवंशी ने कहा, ‘शतक लगाकर अच्छा लग रहा है, ये आईपीएल मे मेरी पहली सेंचुरी है, जो कि तीसरी ही पारी में आई. मैं पिछले 3-4 महीनों से काफी ज्यादा प्रैक्टिस कर रहा था, ये उसी का नतीजा है. मैं मैदान को ज्यादा नहीं देखता, मेरा फोकस सिर्फ गेंद पर रहता है.’

50 in 17 balls! 😳
100 in 35 balls! 🤯
The Fastest century by an Indian, the second fastest in IPL & the youngest centurion in T20 cricket! 🩷
VAIBHAV SURYAVANSHI – the YOAT! (Youngest of all time) 🙌
Watch the LIVE action ➡ #IPLonJioStar 👉 #RRvGT | pic.twitter.com/8yYO7O9AZz
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 28, 2025

वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी ने अपने शतक से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने अपनी पारी में 11 छक्के लगाए उनका स्ट्राइक रेट 265 से ज्यादा का रहा. आइए आपको बताते हैं कि उनके बल्ले से कौन-कौन से रिकॉर्ड बने.
वैभव सूर्यवंशी टी20 में सबसे कम उम्र में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने.
वो आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने.
वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
वो एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
वो पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में 11 ओवर से पहले शतक लगाने में कामयाब रहे हैं.
वो सिर्फ 3 पारियों में आईपीएल शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने अपने शतक में 93 फीसदी रन बाउंड्री से बटोरे जो कि एक रिकॉर्ड है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया का सबसे बड़ा घुमक्कड़ी, जिसने बिना हवाई जहाज के नाप लिए 203 देश| प्लास्टिक प्रदूषण पर लगाम के प्रयास और अड़चनें – भारत संपर्क न्यूज़ …| *नवनिर्वाचित माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती का कुम्भकार समाज के…- भारत संपर्क| करीब 500 का स्ट्राइक रेट… वैभव सूर्यवंशी को जिंदगी भर याद रखेंगे ईशांत शर… – भारत संपर्क| पाकिस्तान में कितनी है 1.5 Ton AC की कीमत, भारत से है कितना महंगा? – भारत संपर्क