आने वाला है भारत का देसी ChatGPT, Sarvam AI को मिली जिम्मेदारी – भारत संपर्क

0
आने वाला है भारत का देसी ChatGPT, Sarvam AI को मिली जिम्मेदारी – भारत संपर्क

भारत सरकार ने हाल में बेंगलुरु के स्टार्टअप सर्वम एआई को देश का पहला स्वदेशी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) डेवलप करने की जिम्मेदारी सौंपी है. ये पहल IndiaAI मिशन का हिस्सा है, जिसका मोटीव भारत में AI टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना और भारतीय भाषाओं के लिए AI मॉडल तैयार करना है. यहां स्वदेशी चैटजीपीटी के बारे में सब डिटेल्स पढ़ें.

सरकार का सपोर्ट

भारत सरकार ने इसके लिए 18,693 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) का इंतजाम किया है, जो AI मॉडल की लर्निंग के लिए जरूरी हैं. इन GPUs की कॉस्ट पर सरकार 40 प्रतिशत सब्सिडी ऑफर करेगी. इससे इनका इस्तेमाल स्टार्टअप्स और रिसर्चर्स के लिए सस्ता होगा. इसके अलावा, सरकार ने सर्वम एआई को UIDAI और Microsoft जैसी ऑर्गेनाइजेशन के साथ साझेदारी करने का मौका भी दिया है. ताकि भारतीय भाषाओं के लिए AI मॉडल बनाया जा सके.

सर्वम के मुताबिक, उनका एआई मॉडल भारतीय भाषाओं में काम कर सकेगा. इसमें वॉइस बेस्ड इंटरफेस मिलगा, जो आपकी बोलकर देने वाली कमांड को समझ सकेगा. इस देशी चैटजीपीटी मॉडल को बड़े लेवल पर इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया जाएगा.

सर्वम के तीन वेरिएंट

फिलहाल सर्वम तीन वेरिएंट में अवेलेबल है. इसमें Sarvam-Large, Sarvam-Small और Sarvam-Edge शामिल है. वैसे इस दौरान , चीन का कम कॉस्ट वाला एआई मॉडल DeepSeek भी काफी पॉपुलर हो रहा है. इसने दुनियाभर में एआई सेक्टर को हिला कर रख दिया है. सर्वम का मॉडल भारत में तैयार और ट्रेंन किया जाएगा. इससे देश को टेक्नोलॉजी के मामले में सफलता मिलेगी.

भारतीय भाषाओं का मिलेगा ऑप्शन

फिलहाल इस एआई मॉडल पर टेस्टिंग चल रही है. जल्द ही आपको इसका इस्तेमाल करने का मौका मिल सकता है. ये मॉडल भारतीयों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. जिसमें भारत के बहुभाषी लोगों को कंटेंट क्रिएट करने का मौका मिलेगा. यूजर्स अपनी हिंदी, पंजाबी, उर्दू भाषाओं का इस्तेमाल कर के कंटेंट क्रिएट कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया का सबसे बड़ा घुमक्कड़ी, जिसने बिना हवाई जहाज के नाप लिए 203 देश| प्लास्टिक प्रदूषण पर लगाम के प्रयास और अड़चनें – भारत संपर्क न्यूज़ …| *नवनिर्वाचित माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती का कुम्भकार समाज के…- भारत संपर्क| करीब 500 का स्ट्राइक रेट… वैभव सूर्यवंशी को जिंदगी भर याद रखेंगे ईशांत शर… – भारत संपर्क| पाकिस्तान में कितनी है 1.5 Ton AC की कीमत, भारत से है कितना महंगा? – भारत संपर्क