शराब के नशे में तहसीलदार कोर्ट में घुसा नशे में धुत्त युवक,…- भारत संपर्क

शराब के नशे में तहसीलदार कोर्ट में घुसा नशे में धुत्त युवक, अपराध दर्ज
कोरबा। शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को तहसीलदार के कोर्ट में घुसना महंगा पड़ गया। उसने अंदर घुसकर गाली-गलौज किया। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच कर रही है। मामले में पुलिस ने धनेश्वर चंद्रा की रिपोर्ट पर एक केस दर्ज किया गया है। इसमें बताया गया है कि तहसील में ग्राम ढेलवाडीह से संबंधित जमीन से संबंधित पेपर की छानबीन की जा रही थी। इस बीच व्यक्ति वहां पहुुंच गया। पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में धनेश्वर चंद्रा ने बताया है कि व्यक्ति ने गाली-गलौज के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दी। बताया कि आवेश में कहने लगा कि तहसीलदारी क्या होती है, मैं बताता हूं! धनेश्वर की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू की है। धनेश्वर चंद्रा नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। धनेश्वर ने इस घटना की जानकारी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। उनकी हस्तक्षेप के बाद थाना में मामला दर्ज किया गया। धनेश्वर ने कहा है कि उनके साथ अनहोनी होती है तो इसके लिए आरोपी को जिम्मेदार माना जाए।