शराब के नशे में तहसीलदार कोर्ट में घुसा नशे में धुत्त युवक,…- भारत संपर्क

0



शराब के नशे में तहसीलदार कोर्ट में घुसा नशे में धुत्त युवक, अपराध दर्ज

कोरबा। शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को तहसीलदार के कोर्ट में घुसना महंगा पड़ गया। उसने अंदर घुसकर गाली-गलौज किया। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच कर रही है। मामले में पुलिस ने धनेश्वर चंद्रा की रिपोर्ट पर एक केस दर्ज किया गया है। इसमें बताया गया है कि तहसील में ग्राम ढेलवाडीह से संबंधित जमीन से संबंधित पेपर की छानबीन की जा रही थी। इस बीच व्यक्ति वहां पहुुंच गया। पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में धनेश्वर चंद्रा ने बताया है कि व्यक्ति ने गाली-गलौज के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दी। बताया कि आवेश में कहने लगा कि तहसीलदारी क्या होती है, मैं बताता हूं! धनेश्वर की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू की है। धनेश्वर चंद्रा नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। धनेश्वर ने इस घटना की जानकारी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। उनकी हस्तक्षेप के बाद थाना में मामला दर्ज किया गया। धनेश्वर ने कहा है कि उनके साथ अनहोनी होती है तो इसके लिए आरोपी को जिम्मेदार माना जाए।

Loading






Previous articleसावधान: जिले मे बढ़ी बाइक चोरों की सक्रियता
Next articleपहलगाम के आतंकियों को भुगतना पड़ेगा गंभीर परिणाम -देवांगन, टीपी नगर चौक में दिवंगत 26 पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजली

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में निशक्त हेरालाल राम को प्रदान किया गया…- भारत संपर्क| 3 हेल्दी वेट लॉस ड्रिंक्स ट्राई करके देखें – भारत संपर्क न्यूज़ …| कहीं आप भी तो नहीं हैं इमोशनली कमजोर, इन 5 तरीकों से ऐसे बनें मजबूत| घर में लगा है Wifi तो ये हैं Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते प्लान – भारत संपर्क| अब पाकिस्तान में मनेगा ‘मातम’, बाबर-मोहम्मद रिजवान पर आई चौंकाने वाली खबर – भारत संपर्क