*नवनिर्वाचित माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती का कुम्भकार समाज के…- भारत संपर्क

0
*नवनिर्वाचित माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती का कुम्भकार समाज के…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। फरसाबहार विकास खण्ड के खारीबाहार में २७ अप्रैल २०२५ को कुम्भकार समाज के लोगो ने नवनिर्वाचित माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती का भव्य स्वागत कीया। समाज के लोगो से शंम्भूनाथ चक्रवती ने कहा की माटीकला बोर्ड के माध्यम से कुम्हारों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, अधिकाधिक रोजगार के लिए प्रशिक्षण परम्परागत शिल्पियों के डिजाइन विकास के लिए तकनीकी कार्यशाला, विपणन आदि सुविधा उपलब्ध कराएंगे, तथा आयोजित प्रदर्शनीयों में बारी-बारी से हितग्राहियों को सम्मिलित भी किया जावेगा। आवश्यक विकासात्मक गतिविधियां जैसे नवीनतम औजार उपकरण कार्यशाला निमार्ण तथा बोर्ड के संचालक मंडल द्वारा निर्धारित नीतियां बनाना,शासन से विभिन्न योजनाएं स्वीकृत करना और योजनाओं का क्रियान्वयन कराने का प्रयास भी करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में निशक्त हेरालाल राम को प्रदान किया गया…- भारत संपर्क| 3 हेल्दी वेट लॉस ड्रिंक्स ट्राई करके देखें – भारत संपर्क न्यूज़ …| कहीं आप भी तो नहीं हैं इमोशनली कमजोर, इन 5 तरीकों से ऐसे बनें मजबूत| घर में लगा है Wifi तो ये हैं Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते प्लान – भारत संपर्क| अब पाकिस्तान में मनेगा ‘मातम’, बाबर-मोहम्मद रिजवान पर आई चौंकाने वाली खबर – भारत संपर्क