दुनिया का सबसे बड़ा घुमक्कड़ी, जिसने बिना हवाई जहाज के नाप लिए 203 देश

0
दुनिया का सबसे बड़ा घुमक्कड़ी, जिसने बिना हवाई जहाज के नाप लिए 203 देश
दुनिया का सबसे बड़ा घुमक्कड़ी, जिसने बिना हवाई जहाज के नाप लिए 203 देश

सारी दुनिया घूम चुका है ये बंदा

दुनिया में घुमक्कड़ लोगों की कोई कमी नहीं है. कई घुमक्कड़ी तो ऐसे हैं जो अपने शौक के चलते ऐसी-ऐसी जगह घूम आते हैं, जहां जाने के लिए लोगों को दस बार से ज्यादा सोचना पड़ता है. वहीं कुछ लोग होते हैं जो एक सनक लेकर अपनी यात्रा को शुरू करते हैं. वैसे क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा घुमक्कड़ी इंसान कौन है? अगर नहीं तो आज हम आपको उसके बारे में बताते हैं…ये बंदा इसलिए खास है क्योंकि इसने अपने कदमों से ही सारी दुनिया को नाप लिया है! हैरानी की बात तो ये है कि इन्होंने कभी अपनी यात्रा के लिए हवाई जहाज का सहारा नहीं लिया.

सुनने में आपको ये बात थोड़ी अजीब जरूर लग रही होगी लेकिन ये बात पूरी तरीके से एकदम सच है. हम बात कर रहे हैं डेनमार्क के रहने वाले थॉर पेडर्सन (Thor Pedersen) के बारे में, जिन्होंने ये अनोखा कारनामा किया है. डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इन्होंने दुनिया के लगभग 203 देशों की यात्रा की है. उनका कहना है कि उन्होंने इस यात्रा के लिए जहाजों का सहारा लिया, ट्रेन का सहारा लिया, गाड़ियों से यात्रा की पर प्लेन से किसी दूसरे देश नहीं गए.

कैसे घूम लिए इतने देश?

आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि अगर दुनिया में 195 देश है तो कोई 203 देशों की यात्रा कैसे कर सकता है. बता दें कि 195 वो देश हैं जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त हैं. इसके अलावा वैटिकन और पैलेस्टीन दो गैर सदस्य देश हैं. हालांकि इसके अलावा कुछ देश हैं, जिन्हें मान्यता तो प्राप्त नहीं है लेकिन फिर भी दुनिया में मौजूद है. इसमें वेस्टर्न सहारा, तायवान आदि जैसी जगह शामिल हैं जो इसे 203 देश बनाते हैं. इतने जुनूनी एक्सपीरियंस को करने के बाद बंदे ने बताया उसका सबसे पसंदीदा देश कौन सा है.

World Travel

शख्स ने बताया कि मैंने इतने देशों में सफर किया लेकिन मुझे सबसे प्यारा देश क्यूबा लगा ये देश अपने में अलग दुनिया है क्योंकि ये किसी दूसरे देश जैसा बिल्कुल भी नहीं दिखता है. थॉर ने कहा कि अगर किसी को जीवन की खूबसूरती देखनी है तो वो जल्द से जल्द क्यूबा जाए इस देश में काफी विंटेज गाड़ियां चलती हैं, सालसा म्यूजिक, लोग सिगार पीते हैं और जिंदगी का मजा लेते हैं. इनकी यात्रा को लेकर जब समय की बात की गई तो इन्होंने बताया कि करीब 10 साल पहले (2013) अपनी यात्रा की शुरुआत की थी, उनका मन था कि वो 4 सालों में अपनी यात्रा पूरी कर लें. हालांकि कई देशों में राजनीतिक उथलपुथल, और कोरोनावायरस महामारी के कारण यात्रा में काफी देरी का सामना करना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर रोहित व्यास ने दिए निर्देश, धान का उठाव नहीं करने वाले राईस मिलर्स…- भारत संपर्क| मुझे गले लगाकर कहा गॉड ब्लेस यू… शाहरुख खान से मिलकर रोने लगी डाई हार्ड फैन – भारत संपर्क| एकमुश्त पैसा जमा करें, अपना आवास वापस लें; लखनऊ में 400 लोगों के लिए निकाला… – भारत संपर्क| ओवरऑल गवर्नेंस और जवाबदेह सिस्टम पर जोर, पटना में स्वच्छ बिहार पोर्टल लॉन्च| ये इंसान है या बाज… हवा में उड़कर गेंद पर झपटा और लपक लिया हैरतअंगेज कैच,… – भारत संपर्क