इंसाफ हमेशा मिलता है… 6 महीने बाद एजाज खान की वाइफ जेल से हुईं रिहा, ड्रग्स… – भारत संपर्क

0
इंसाफ हमेशा मिलता है… 6 महीने बाद एजाज खान की वाइफ जेल से हुईं रिहा, ड्रग्स… – भारत संपर्क
इंसाफ हमेशा मिलता है... 6 महीने बाद एजाज खान की वाइफ जेल से हुईं रिहा, ड्रग्स केस में हुई थीं गिरफ्तार

एजाज खान की पत्नी फॉलन हुईं रिहा

एक्टर और बिग बॉस के एक्स कंटेंस्टेंट एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को 6 महीने हिरासत में रखने के बाद अब रिहा कर दिया गया है. दरअसल, फॉलन के पास से नशीली चीजें पाई गई थी. जिसके बाद से उन्हें मुंबई के बायकुला जेल में रखा गया था. अपनी पत्नी को जेल से लेने के लिए एजाज खान अपने छोटे बेटे और अपने पिता के साथ आए हुए थे. परिवार से मिलने के बाद फॉलन इमोशनल नजर आईं.

नवंबर, 2024 में फॉलन को जोगेश्वरी स्थित घर पर छापेमारी हुई थी, इस दौरान उनके पास से कथित तौर पर 130 ग्राम मारिजुआना मिला था. इसके बाद से फॉलन को गिरफ्तार कर लिया गया. एजाज ने पत्नी के वापस आने का एक वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि तमाम तूफानों के बाद आज एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. मेरे प्यार वापस आने पर स्वागत है, एक साथ हमेशा के लिए मजबूत.

इमोशनल हो गईं फॉलन

जेल में बिताए गए अपने समय को याद करते हुए फॉलन ने टेली मसाला से बातचीत की. इस दौरान वो काफी इमोशनल नजर आई थीं. उन्होंने 6 महीने के इस वक्त के बारे में बात करते हुए कहा कि बहुत बेकार लग रहा था, लेकिन मुझे सपोर्टिव पति मिला है, जो मेरे लिए हर वक्त खड़ा रहा है. अपने बेटे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक मां के लिए अपने बच्चे से अलग रहने से बुरा क्या है.

छापेमारी को बताया फर्जी

अपनी पत्नी की बात रखते हुए एजाज ने कहा कि इंसाफ हमेशा मिलता है. जिस औरत ने अपनी पूरी जिंदगी में एक मक्खी नहीं मारी उसके लिए सलाखों के पीछे 6 महीने बिताना काफी बड़ी बात है. एजाज ने उन सभी लोगों को शुक्रिया अदा किया है, जो उनके साथ इस मुश्किल के वक्त साथ खड़े थे. साथ ही एजाज ने नवंबर में हुई छापेमारी को भी फर्जी बताया है. इस मामले से पहले साल 2021 में एजाज खान भी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार जनाकांक्षाओं का समाधान – भारत संपर्क न्यूज़ …| *कलेक्टर रोहित व्यास ने दिए निर्देश, धान का उठाव नहीं करने वाले राईस मिलर्स…- भारत संपर्क| मुझे गले लगाकर कहा गॉड ब्लेस यू… शाहरुख खान से मिलकर रोने लगी डाई हार्ड फैन – भारत संपर्क| एकमुश्त पैसा जमा करें, अपना आवास वापस लें; लखनऊ में 400 लोगों के लिए निकाला… – भारत संपर्क| ओवरऑल गवर्नेंस और जवाबदेह सिस्टम पर जोर, पटना में स्वच्छ बिहार पोर्टल लॉन्च