श्री सोलापुरी माता पूजा में मां वाराही देवी की स्थापना- भारत संपर्क

0
श्री सोलापुरी माता पूजा में मां वाराही देवी की स्थापना- भारत संपर्क

स्टेशन रोड बाराह खोली चौक बिलासपुर में आयोजित श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव के चौथे दिन भक्तों ने मां वाराही देवी की पूजा अर्चना की। आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव ने बताया कि वाराही देवी सनातन की एक शक्तिशाली और रहस्यमई देवी है , जिन्हें सप्त मृत आत्माओं में से एक माना जाता है। वह भगवान विष्णु के वराह अवतार की शक्ति रूपा है और देवी लक्ष्मी का भी एक रूप मानी जाती है । मां बाराही को सूअर के सर और मानव शरीर के रूप में दर्शाया गया है। उनकी त्वचा का रंग काला या गहरे रंग का है जो अंधकार और रहस्य का प्रतीक है । देवी विभिन्न तरह के अस्त्र जैसे हल, मुसल ,गदा, चक्र और तलवार धारण किए हुए हैं। उनका वाहन भैंस है। वाराही देवी की पूजा शक्ति, साहस और रात्रि की देवी के रूप में किया जाता है। वह विशेष रूप से शाक्त,वैष्णव और शैव संप्रदाय की पूजनीय देवी है ।देवी की पूजा सामान्यतः रात्रि में की जाती है। विशेष कर मध्य रात्रि के समय तांत्रिक परंपराओं में उन्हें धूम्र वाराही, रात्रि देवी के रूप में पूजा जाता है। मान्यता हैं की देवी की पूजा से भक्तों को साहस, शक्ति और बुरी शक्तियों से सुरक्षा प्राप्त होती है। उनकी पूजा से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है ।उत्तराखंड के देवीधूरा में माँ वराही का मंदिर है जो एक शक्तिपीठ भी है। मान्यता है कि सती का जबड़ा यहां गिरा था। इसके अलावा उड़ीसा के चौरासी और चेन्नई के मायलापुरा में भी वाराही अम्मान का एक प्रसिद्ध मंदिर है ,जहां नवरात्रि पर विशेष पूजा अर्चना होती है।

पुजारी पार्थ सारथी ने इसी अद्भुत और चमत्कारी देवी की प्रतिमा गीली हल्दी से निर्मित की। रात्रि में वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान के साथ उनकी पूजा अर्चना की गई। उन्हें विशेष भोग अर्पित किए गए । इस दिन यजमान बंटी सिंह के सौजन्य से देवी को दलिया का खीर अर्पित किया गया।

The post श्री सोलापुरी माता पूजा में मां वाराही देवी की स्थापना appeared first on .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार जनाकांक्षाओं का समाधान – भारत संपर्क न्यूज़ …| *कलेक्टर रोहित व्यास ने दिए निर्देश, धान का उठाव नहीं करने वाले राईस मिलर्स…- भारत संपर्क| मुझे गले लगाकर कहा गॉड ब्लेस यू… शाहरुख खान से मिलकर रोने लगी डाई हार्ड फैन – भारत संपर्क| एकमुश्त पैसा जमा करें, अपना आवास वापस लें; लखनऊ में 400 लोगों के लिए निकाला… – भारत संपर्क| ओवरऑल गवर्नेंस और जवाबदेह सिस्टम पर जोर, पटना में स्वच्छ बिहार पोर्टल लॉन्च