ये इंसान है या बाज… हवा में उड़कर गेंद पर झपटा और लपक लिया हैरतअंगेज कैच,… – भारत संपर्क

0
ये इंसान है या बाज… हवा में उड़कर गेंद पर झपटा और लपक लिया हैरतअंगेज कैच,… – भारत संपर्क

कैच लपकने के लिए हवा में उड़ गया खिलाड़ी. (फोटो- pti)
आईपीएल 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के एक खिलाड़ी ने हैरतअंगेज कैच लपका. मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और केकेआर की टीम पहले खेलते हुए 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब भी रही. कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा. इसी ओवर में एक कमाल की फिल्डिंग देखने को मिली. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. इस कैच का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो रहा.
कैच लपकने के लिए हवा में उड़ गया दिल्ली का खिलाड़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का आखिरी ओवर दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फेंका. इस ओवर की शुरुआत काफी खराब रही, उन्होंने पहली ही गेंद पर एक छक्का दे दिया. इसके बाद मिचेल स्टार्क ने दमदार वापसी की और ओवर की चौथी गेंद पर कमाल का कैच देखने को मिला. इस गेंद पर अनुकूल रॉय स्ट्राइक पर थे. वहीं, मिचेल स्टार्क यॉर्कर फेंकने के चलते एक पैड पर हाफ वॉली गेंद फेंक बैठे. ऐसे में अनुकूल रॉय इस गेंद का फायदा उठाने की कोशिश की और स्क्वायर लेग के ऊपर से फ्लिक कर दिया.

शुरुआत में ऐसा लगा कि गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर बाउंड्री के पार चली जाएगी. लेकिन श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा के इरादे कुछ और ही थी. वह अपने बाएं ओर तेज रफ्तार से दौड़ते हुए गेंद के पास पहुंच गए और गेंद को रोकने के लिए हवा में छलांग लगा दी. उन्होंने एक लंबी डाइव लगाते हुए गेंद को काफी हैरतअंगेज अंदाज में लपक लिया. चमीरा के बेहतरीन प्रयास ने न केवल छह रन बचाए बल्कि स्टार्क को एक विकेट भी दिलाया. जिसे देखकर कर कोई हैरान रह गया.

Two moments of brilliance ✌
Andre Russell’s 1️⃣0️⃣6️⃣m six 🤩
Dushmantha Chameera’s spectacular grab 🤯
Which was your favourite out of the two? ✍
Scorecard ▶ #TATAIPL | #DCvKKR | @KKRiders | @DelhiCapitals pic.twitter.com/9griw9ji4f
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025

KKR की टीम ने बोर्ड पर लगाए
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मुकाबले में काफी शानदार शुरुआत की. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ने पहले ही ओवर से तेज गति से रन बनाए. गुरबाज ने 26 रन और नरेन ने 27 रन की पारी खेली. इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने टीम के स्कोर को बढ़ाने का काम किया. रहाणे ने 26 रन और रघुवंशी ने 44 रनों का योगदान दिया. इसके बाद रिंकू सिंह ने भी 36 रन की पारी खेली, जिसके चलते केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तेंदुए से हुआ सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी का सामना, रोंगटे खड़े कर देने व… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल’ का किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| धन और सोने से भरी रहे आपके घर की तिजोरी… अपनों को भेजे अक्षय तृतीया के ये…| कार खरीदने के लिए महिला खुद को बेचने के लिए हुई तैयार, डीलर को दिया ये ऑफर| क्या Instagram देता है इंफ्लूएंसर को पैसा? ये जानकारी करेगी हर भ्रम दूर – भारत संपर्क