यदुवंशी झेरिया यादव समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए…- भारत संपर्क

यदुवंशी झेरिया यादव समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए विधायक राठिया, यादव समाज के सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन
कोरबा। सोमवार को ग्राम पंचायत करतला में यदुवंशी झेरिया यादव समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया शामिल हुए। विधायक श्री राठिया ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में यादव समाज के लिए सामुदायिक भवन की घोषणा किया गया था। जिसका आज विधिवत भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच पुत्र देवेन्द्र राठिया, यादव समाज अध्यक्ष श्रवण यादव, गजेंद्र यादव, संख लाल यादव, शेखर यादव, रामदयाल यादव, धनसाय यादव, देवनारायण, अर्जुन यादव, रोहित यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी शैलेंद्र राय, उपसरपंच अंकित राय उपस्थित रहे।