ओवरऑल गवर्नेंस और जवाबदेह सिस्टम पर जोर, पटना में स्वच्छ बिहार पोर्टल लॉन्च

0
ओवरऑल गवर्नेंस और जवाबदेह सिस्टम पर जोर, पटना में स्वच्छ बिहार पोर्टल लॉन्च

बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी), भारत सरकार की तकनीकी सहायता से विकसित स्वच्छ बिहार पोर्टल का शुभांरभ किया. इस पोर्टल को राज्य के सभी प्रशासनिक कार्यालयों में स्वच्छता मानकों की निगरानी, मूल्यांकन और पारदर्शी रिपोर्टिंग के उद्देश्य से विकसित किया गया है.

पुराना सचिवालय स्थित सभा कक्ष में मंगलवार को इसे लेकर सभी जिलों के डीएम और प्रमंडलीय आयुक्त से लेकर संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हुए थे. केन्द्रीय प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) की संयुक्त सचिव सरिता चौहान भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी थीं.

पोर्टल लॉन्च कर क्या बोले मुख्य सचिव

स्वच्छ बिहार पोर्टल की लॉन्चिंग के मौके पर बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एनआईसी के सहयोग से इस पोर्टल को विकसित किया गया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसमें सिर्फ स्वच्छता ही मात्र नहीं है बल्कि गवर्नेंस पर भी जोर दिया गया है. इसमें स्क्रैप डिस्पोजल की भी मॉनिटरिंग होगी. साथ ही 19 बिन्दुओं पर उनके कार्यों की समीक्षा की जाएगी और फिर प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग की जाएगी.

Swachh Bihar Portal Launched (1)

नोडल ऑफिसर तैनात करने का आदेश

विभागों या जिलों में मौजूद पुराने स्क्रैप से लेकर उनकी स्थापना से जुड़े रखरखाव का मानक के आधार पर परखा जाएगा. उन्होंने सभी विभागों में इस पोर्टल के रखरखाव के लिए लिए एक-एक नोडल ऑफिसर तैनात करने का आदेश जारी किया. उन्होंने सभी विभागीय सचिव के साथ-साथ जिलाधिकारी और प्रमंडलीय आयुक्तों से कहा कि जिन्होंने नोडल ऑफिसर अबतक नियुक्त नहीं किए हैं, वे तुरंत इसकी तैनाती करें. साथ ही इसका वीकली रिव्यू मीटिंग करें.

इसके साथ ही उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश दिया कि वर्ष 2026 में होने वाले सिविल सर्विस-डे के दौरान तीन बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिला कार्यालय, तीन प्रमंडल कार्यालयों और तीन विभागों को सम्मानित करें.

गवर्नेंस को और सुधारने पर जोर

इसके माध्यम से बेहतर मॉनिटरिंग विकसित कर ओवरऑल गवर्नेंस को और सुधारने का प्रयास करें. इस पोर्टल का क्रियान्वयन भारत सरकार के स्तर पर कई वर्षों से सफलतापूर्वक किया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) की संयुक्त सचिव सरिता चौहान के साथ-साथ सभी वरीय अधिकारियों को धन्यवाद दिया.

राज्य सरकार की पहल की प्रशंसा

यह पोर्टल अधिकारियों को नियमित स्वच्छता रिपोर्ट अपलोड करने, निरीक्षण करने और जरूरत के अनुसार सुधारात्मक कदम उठाने का मंच प्रदान करेगा. इसके साथ ही प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं निर्धारित वक्त पर उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है.

स्वच्छ बिहार पोर्टल के कार्यान्वयन के लिए सभी विभाग, प्रमंडलीय आयुक्त और जिला से नोडल पदाधिकारी नामित करने के लिए अनुरोध किया गया है. अबतक इसके लिए 23 विभाग, 13 जिला और 6 प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के स्तर से नोडल पदाधिकारी की सूचना उपलब्ध करायी गयी है. स्वच्छ बिहार पोर्टल पर स्वच्छता अभियान से संबंधित लक्ष्यों और कार्यान्वयन के विरुद्ध विभागों और कार्यालयों की रैंकिंग भी की जानी है.

इस मौके पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो. सोहेल, विशेष सचिव रचना पाटिल के साथ-साथ कई अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : बिहार में शुरू होगी बंपर भर्ती जानें किन पदों के लिए कैसे करना है अप्लाई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तेंदुए से हुआ सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी का सामना, रोंगटे खड़े कर देने व… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल’ का किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| धन और सोने से भरी रहे आपके घर की तिजोरी… अपनों को भेजे अक्षय तृतीया के ये…| कार खरीदने के लिए महिला खुद को बेचने के लिए हुई तैयार, डीलर को दिया ये ऑफर| क्या Instagram देता है इंफ्लूएंसर को पैसा? ये जानकारी करेगी हर भ्रम दूर – भारत संपर्क