तेंदुए से हुआ सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी का सामना, रोंगटे खड़े कर देने व… – भारत संपर्क

0
तेंदुए से हुआ सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी का सामना, रोंगटे खड़े कर देने व… – भारत संपर्क

सूर्यकमार, उनकी पत्नी और तेंदुआ (Photo: Instagram)
सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी का तेंदुए से सामना हुआ है. ऐसा जयपुर में हुआ. दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम अपने अगले आईपीएल मैच को लेकर जयपुर में है, जहां उसे 1 मई को राजस्थान रॉयल्स की चुनौती का सामना करना है. मगर उस मुकाबले से सूर्यकुमार यादव, पत्नी के साथ घूमने निकले और इसी दौरान उनका सामना तेंदुए से हुआ. तेंदुए के साथ सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी की मुलाकात का वीडियो भी सामने आ गया है, जो वाकई रोमांचिंत करता है.
तेंदुए से सूर्यकुमार यादव का सामना!
सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी को घूमते हुए तेंदुआ बीच सड़क पर नहीं मिला. बल्कि, तेंदए के साथ इन दोनों का एनकाउंडर तब हुआ जब ये उसके इलाके में यानी कि झलाना लेपर्ड सफारी घूमने पहुंचे. उन्होंने वहां तेंदुए का जबरदस्त मूवमेंट देखा. उन्होंने उसे पानी पीते हुए सूट किया. उसकी चाल को फिल्माया. उसे आराम करते हुए भी सूट किया. और, वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया.

SKY ने खूब किया ये मुश्किल काम
किसी भी जंगली जानवर को इतने करीब से देखना, उसे कैमरे में कैद करना, मुश्किल भरा काम है. इस काम में खतरा है. क्योंकि कई बार जंगली जानवर ऐसा करने से चिढ़कर हमला बोल देते है. मगर सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी ने जिस तरह से बिना लेपर्ड को परेशान किए उसकी तस्वीरों को कैमरे में कैद किया, उसका वीडियो बनाया, वो अपने आप में काबिलेतारीफ रहा.

अगले मैच के लिए तैयार सूर्यकुमार यादव
लेपर्ड सफारी घूमकर सूर्यकुमार यादव ने खुद को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए तरोताजा कर लिया है. अब उनके सामने 1 मई के मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने का चैलेंज होगा. फिलहाल वो मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव 10 पारियों में 61 की औसत से अब तक 427 रन बना चुके हैं. वो ऑरेंज कैप की रेस में बने हैं. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में मजबत स्थिति में है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांसेज ब्राइट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार : फौरी मदद मिलने से ग्रामीण हुए प्रसन्न – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव, मुख्य अतिथि जिला…- भारत संपर्क| धोनी की अगले IPL सीजन से जरूरत नहीं, CSK के मैच से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी न… – भारत संपर्क| दो सहेलियों की ये कैसी जिद? यूपी से भागकर दिल्ली आ गईं, बोलीं- हमें अलग किय… – भारत संपर्क| बिहार में ये कैसी शराबबंदी? ‘टल्ली’ होकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने पहुंचे…