आपको कभी आते देखा नहीं… इधर पहलगाम हमले के बाद कश्मीर पहुंचे अतुल कुलकर्णी,… – भारत संपर्क

0
आपको कभी आते देखा नहीं… इधर पहलगाम हमले के बाद कश्मीर पहुंचे अतुल कुलकर्णी,… – भारत संपर्क
आपको कभी आते देखा नहीं... इधर पहलगाम हमले के बाद कश्मीर पहुंचे अतुल कुलकर्णी, उधर अशोक पंडित ने ये क्या कह दिया?

अतुल कुलकर्णी को लेकर क्या बोले अशोक पंडित?

22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ उससे पूरा देश गुस्से में है. कई निर्दोष लोगों की आतंकियों ने हत्या कर दी. इस घटना के बाद बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी कश्मीर के पहलगाम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों को कश्मीर घूमने के लिए प्रेरित किया. उनकी इस एक्टिविटी पर फिल्ममेकर अशोक पंडित का रिएक्शन आया है.

अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए अतुल कुलकर्णी के कश्मीर वाले बयान पर रिएक्ट किया है. अशोक पंडित ने जम्मू में रह रहे हिंदू रिफ्यूजी की भी बात की और अतुल को राय दी कि वो लौटते समय जम्मू जाएं और उन लोगों से भी मिलकर आएं.

अतुल कुलकर्णी को लेकर क्या बोले अशोक पंडित?

अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पहले अतुल कुलकर्णी बोल रहे हैं और फिर उनकी इस बात पर उन्होंने रिएक्ट किया है. इसपर उन्होंने एक लंबा कैप्शन भी लिखा, ‘प्रिय दोस्त अतुल कुलकर्णी, कश्मीर पहले से इस्लामिक जिहाद की वजह सफर कर रहा है, और मैं उन बड़े पीड़ितों में एक हूं. निर्दोष लोगों की जान वहां गई है. घाटी में पर्यटकों की संख्या कश्मीर में नॉर्मल सिचुएशन नहीं बताती है. इसलिए अगर आप वहां चल रही एक्टिविटी का हिस्सा बनना चाहते हैं तो उसके बारे में गहराई से पढ़ें, वरना पीड़ितों का मजाक ना बनाएं..

‘सच तो ये है कि वहां हत्याएं और कश्मीरी पंडितों का नरसंहार धर्म के आधार पर हुआ है. किसी समस्या का समाधान खोजने के लिए उसे एक्सेप्ट करना जरूरी है. कश्मीरियत शब्द एक दिखावा है और इसका इस्तेमाल इस्लामिक जिहाद के सपोर्टर्स अपने गलत कामों को छिपाने के लिए ढाल के तौर पर करते हैं. पहलगाम हमला समेत सभी हमले भारत के खिलाफ अघोषित युद्ध ही है.’

अतुल कुलकर्णी ने क्या कहा था?

शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत में अतुल कुलकर्णी ने मीडिया से कहा था, ’90 प्रतिशत बुकिंग्स जो हैं वो कैंसिल हो चुकी हैं यहां पे, मुझे लगा जो ये संदेश है आतंकवादी का वो ये है कि आप हमारे कश्मीर में आइएगा मत. यही तो संदेश वो दे रहे हैं टूरिस्ट को, तो मैंने कहा कि भाई ये तो नहीं होगा, ये तो हमारा कश्मीर है, हमारा देश है, हम तो आएंगे भाई, हम आपकी बात नहीं सुनेंगे. यही तो जवाब हर भारतीय को देना चाहिए उन लोगों को. मुझे लगा ये संदेश मैं मुंबई में बैठकर तो नहीं दे सकता, मुझे यहां आना चाहिए और लोगों को बताना चाहिए, कि मैं आया हूं आप भी आइए.’

अशोक पंडित का रिएक्शन वायरल

अतुल कुलकर्णी की इस बात पर अशोक पंडित ने कहा, ‘अतुल जी, मैं आपसे एक दो चीजों का जिक्र करना चाहूंगा. मैं आपके इरादों पर संदेह नहीं करता बिल्कुल भी, लेकिन मैं एक आतंकी हमले से आहत हुआ, कश्मीरी पंडित होने के नाते मैं आपसे एक-दो चीजें शेयर करना चाहूंगा. कश्मीर के हालात, टूरिज्म से उसका तालमेल नहीं हो सकता, आज तक वहां जितने भी आतंकी हमले हुए हैं पीड़ित हमेशा कश्मीरी हिंदू ही रहा है. हम सभी अपने ही देश में रिफ्यूजी बनकर रहे हैं, इन सभी चीजों के बारे में पता तो होगा ही आपको.’

‘लेकिन मैंने कभी आपको कश्मीर आते हुए देखा नहीं, बल्कि हमारे कई लोक जम्मू में 35 सालों से रिफ्यूजी बनकर कैंप में रह रहे हैं और मैंने कभी आपको ना आते देखा और ना जिक्र करते देखा. ये मेरा रोस्ट नहीं हैं आपके प्रति, ये मेरा दुख है और सवाल मेरे अंदर उठते हैं कि अचानक ये सिलेक्टिव एक्टिविज्म क्या है. उम्मीद करता हूं कि आप बुरा नहीं मानेंगे. पहलगाम अटैक के बाद भी मैंने नहीं पढ़ा ना मैंने सुना कि आपने कहा हो कि उन लोगों ने हिंदुओं को मारा, क्यों मारा या कुछ भी. मुझे लगता है कि आपको सामने आकर इस्लामिक जिहाद के खिलाफ खुलकर बात करनी चाहिए.”

वो कहते हैं कि- ‘इसके पहले अमरनाथ पर अटैक हुआ, उरी या पुलवामा में हुआ. तो आपका कश्मीर इस तरह से जाना नहीं हुआ. मेरा भी मानना है कि इस्लामिक जिहाद इस बार खुलकर हुआ और मुझे लगता है कि लोगों को आगे आना चाहिए. मेरी एक राय है कि कश्मीर से आप जम्मू होकर आएं और जहां पर कई हिंदू पिछले 35 सालों से रह रहे रिफ्यूजी से जरूर से मिलें.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार : फौरी मदद मिलने से ग्रामीण हुए प्रसन्न – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव, मुख्य अतिथि जिला…- भारत संपर्क| धोनी की अगले IPL सीजन से जरूरत नहीं, CSK के मैच से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी न… – भारत संपर्क| दो सहेलियों की ये कैसी जिद? यूपी से भागकर दिल्ली आ गईं, बोलीं- हमें अलग किय… – भारत संपर्क| बिहार में ये कैसी शराबबंदी? ‘टल्ली’ होकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने पहुंचे…