बिहार में ये कैसी शराबबंदी? ‘टल्ली’ होकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने पहुंचे…

0
बिहार में ये कैसी शराबबंदी? ‘टल्ली’ होकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने पहुंचे…
बिहार में ये कैसी शराबबंदी? 'टल्ली' होकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने पहुंचे हेड मास्टर, पुलिस ने लिया ये एक्शन

पुलिस गिरफ्त में शराबी हेड मास्टर.

बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बाद भी जाम छलकाने वालों को इसका खौफ नहीं है. राज्य के पूर्वी चंपारण जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर शराब के नशे में सुबह-सुबह स्कूल पहुंच गए. जब बच्चों ने हेड मास्टर को टल्ली देखा तो, उन्होंने उसकी जानकारी अपने अभिभावकों की दी. पुलिस को जानकारी मिली तो हेड मास्टर साहब को गिरफ्तार कर लिया गया.

पूरी घटना पूर्वी चंपारण जिले के कुड़वा चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खरूही गांव की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में अभी मौसम को देखते हुए हमेशा की तरह मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूलों का संचालन हो रहा है और सभी शिक्षण कार्य मॉर्निंग शिफ्ट में ही हो रहे हैं. ऐसे में बुधवार की सुबह-सुबह विद्यालय के हेड मास्टर राम स्वार्थ प्रसाद स्कूल में शराब के नशे में ही पहुंच गए.

शराब के नशे में हेड मास्टर पहुंचे स्कूल

स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र और छात्राओं ने जब देखा कि उनके हेड मास्टर ही सुबह-सुबह शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए हैं तो वह भौचके रह गए. बच्चों ने तुरंत इस बात की जानकारी अपने अभिभावकों को दी. इसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. पुलिस जब स्कूल पहुंची तो हेड मास्टर मदिरा पान में झूमते नजर आए. पुलिस ने तुरंत उन्हें हिरासत में लिया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुबह-सुबह स्कूल में पहुंचे हेड मास्टर के लड़खड़ाते कदमों को देखकर के हर कोई हैरान रह गया था. इधर सूचना मिलने पर स्कूल में पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नशे के हालत में हेड मास्टर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार एचएम का मेडिकल जांच कराया गया है. बताया जा रहा है कि जांच में शराब की पुष्टि हुई है. अब पुलिस हेड मास्टर को न्यायालय भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. हैरत की बात यह है कि शराब बंदी और पुलिस प्रशासन के दावों के बाद भी राज्य में आए दिन शराब के मामले सामने आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mother’s Day 2025: मदर्स डे पर मां को खुश करने के लिए जरूर करें ये 5 काम| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने न्यूरो स्पाइन रिहैबिलिटेशन सेंटर का किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| दुर्लभ बीमारी से जूझ रही नवजात को मिला नया जीवन, डॉक्टरों की…- भारत संपर्क| हैट्रिक लेते ही युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने किया टीम से बाहर, अचानक लि… – भारत संपर्क| अवैध धर्मांतरण रोकने पर उल्टे ठाकुर राम सिंह पर एफआईआर होने…- भारत संपर्क