धोनी की अगले IPL सीजन से जरूरत नहीं, CSK के मैच से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी न… – भारत संपर्क

0
धोनी की अगले IPL सीजन से जरूरत नहीं, CSK के मैच से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी न… – भारत संपर्क

धोनी का टाइम खत्म हो गया है…(फोटो-पीटीआई)
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ये टीम पहले 9 मैचों के बाद ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. अब बड़ा सवाल ये है कि अगले साल इस टीम का क्या होगा, क्या धोनी अगले सीजन खेलेंगे. इस मुद्दे पर एडम गिलक्रिस्ट ने बहुत बड़ा बयान दिया है. एडम गिलक्रिस्ट को एमएस धोनी आइडल मानते थे और अब यही दिग्गज कह रहा है कि इस खिलाड़ी का समय पूरा हो चुका है और उन्हें अगले आईपीएल सीजन से नहीं खेलना चाहिए. एडम गिलक्रिस्ट ने धोनी पर ऐसी बात कही है जो चेन्नई सुपरकिंग्स और धोनी के फैंस को कतई रास नहीं आएगी.
क्या बोले गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, ‘धोनी जानते हैं कि उन्हें क्या करना है, लेकिन मैं भविष्य की बात कर रहा हूं. मुझे लगता है कि उन्हें अगले साल से आईपीएल नहीं खेलना चाहिए. आई लव यू एमएस. तुम एक चैंपियन हो एक आइकन हो.’

धोनी का इंपैक्ट हो रहा है कम
धोनी 43 साल के हो गए हैं और अगले आईपीएल तक वो 44 साल के हो जाएंगे. इसमें कोई दो राय नहीं है कि उनकी विकेटकीपिंग और लीडरशिप स्किल्स आज भी कमाल है लेकिन बतौर बल्लेबाज उनका इंपैक्ट कम हुआ है. वो पहले की तरह मुश्किल मौकों पर चेन्नई को मैच नहीं जिता पाते. साथ ही उनके घुटने की इंजरी भी अबतक ठीक नहीं हुई है. ऐसे में धोनी जरूरत अगले सीजन के बारे में सोचेंगे.
गिलक्रिस्ट ने किन खिलाड़ियों को रिटेन करने की बात की?
एडम गिलक्रिस्ट ने चेन्नई सुपरकिंग्स को सलाह दी कि उन्हें किन यंग खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहिए. गिलक्रिस्ट के मुताबिक ऋततुराज गायकवाड़ को मार्की खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करना चाहिए. इसके अलावा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे जैसे खिलाड़ी अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जवाहर नवोदय विद्यालय कुनकुरी के छात्र विक्रांत वर्मा को मिला मानक अवार्ड,…- भारत संपर्क| Digital India Internship 2025: छात्रों के लिए टेक्निकल फील्ड में वर्क…| Mother’s Day 2025: मदर्स डे पर मां को खुश करने के लिए जरूर करें ये 5 काम| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने न्यूरो स्पाइन रिहैबिलिटेशन सेंटर का किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| दुर्लभ बीमारी से जूझ रही नवजात को मिला नया जीवन, डॉक्टरों की…- भारत संपर्क