*सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव, मुख्य अतिथि जिला…- भारत संपर्क

0
*सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव, मुख्य अतिथि जिला…- भारत संपर्क

कांसाबेल।सरस्वती शिशु मंदिर कांसाबेल में वार्षिक उत्सव एवं वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष जशपुर व भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सालिक साय जी उपस्थित रहे। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए शिक्षा को समाज के विकास का मूलमंत्र बताया।कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।श्री सालिक साय जी ने अपने संबोधन में कहा कि “सरस्वती शिशु मंदिर जैसे संस्थान ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की लौ को प्रज्वलित कर रहे हैं। बच्चों की प्रतिभा देखकर गर्व होता है। शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी हैं, और यह विद्यालय दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।”

इस अवसर पर विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई और कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया।कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्थापक श्री त्रिलोक अग्रवाल, अध्यक्ष श्री श्यामू गोयल, श्री धर्मपाल अग्रवाल, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री अनिल एक्का, उपसरपंच श्री अमित जिंदल, जनपद सदस्य शिप्रा दास, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री भूषण वैष्णव, श्री नारायण दास, श्री प्रभात शर्मा, प्रधानाचार्य, भैया जी, दीदी जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 अगस्त के दिन राष्ट्रीय ध्वज अपमान के मामले में कलेक्टर ने नापतौल विभाग के सहायक… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री घोषणा के 1.71 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की राशि को मिली…- भारत संपर्क| Viral: मजे से नहा रहे थे नन्हे बाघ, बाघिन यूं दे रही थी पहरा; वीडियो देख मंत्रमुग्ध…| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से राष्ट्रपति सम्मान से…- भारत संपर्क| Kseniya Alexandrova Death: पति के साथ कार में सफर कर रही थी 30 साल की मॉडल,… – भारत संपर्क