Spam Calls हमेशा के लिए हो जाएंगी ब्लॉक, करना होगा ये फीचर ऑन – भारत संपर्क

आजकल हर किसी को बार-बार स्पैम कॉल्स जैसे लोन ऑफर, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस या फर्जी स्कीम आती रहती हैं. ये कॉल्स न सिर्फ परेशान करती हैं बल्कि कई बार धोखाधड़ी का खतरा भी बढ़ा देती हैं. लेकिन अब आप इन स्पैम कॉल्स को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं. Airtel, Jio और Vi अपने यूजर्स को DND (Do Not Disturb) सर्विस देते हैं. जिससे प्रमोशनल कॉल्स और मैसेज ब्लॉक हो सकते हैं.
क्या होता है DND?
DND एक सरकारी सुविधा है जिसे TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने शुरू किया है. इसका मकसद है कि मोबाइल यूजर्स को अनचाही कॉल्स और मैसेज से राहत मिल सके. सभी नेटवर्क के लिए DND एक्टिवेट करने का तरीका ये है कि अपने मोबाइल से 1909 पर SMS करें. इसके बाद जो इंस्ट्र्क्शन आए उन्हें पूरा करें.
Airtel यूजर्स के लिए तरीका
अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो इसके लिए सबसे Airtel Thanks App ओपन करें. इसके बाद More या Services के सेक्शन में जाएं. अब DND (Do Not Disturb) ऑप्शन पर क्लिक करें. अब यहां से अपनी पसंद की कैटेगरी ब्लॉक कर सकते हैं.
Jio यूजर्स के लिए तरीका
जियो यूजर्स अपने फोन में सबसे पहले MyJio App ओपन करें. इसके बाद Menu में जाएं और Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब Service Settings में जाएं और Do Not Disturb पर क्लिक करें. अब आप अपनी मर्जी के हिसाब से DND को ऑन कर सकते हैं.
Vi यूज़र्स के लिए तरीका
अपने फोन में Vi ऐप ओपन करें. अगर नहीं है तो आप इसे एपल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं. Menu पर जाएं और प्रोफाइल पर क्लिक करें. यहां जो आपको चाहिए DND ऑप्शन मिल जाएगा. यहां से आप स्पैम कॉल्स और SMS को ब्लॉक कर सकते हैं.
Truecaller की ले सकते हैं मदद
आप Truecaller जैसे ऐप भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो स्पैम कॉल्स को पहचानकर खुद ब्लॉक कर देता है. इसमें Auto Block Spam Calls का फीचर ऑन कर सकते हैं.