*Big Breaking jashpur:- बहुचर्चित रेल्वे लाईन मामला, यहां कलेक्टर का नहीं,…- भारत संपर्क

0
*Big Breaking jashpur:- बहुचर्चित रेल्वे लाईन मामला, यहां कलेक्टर का नहीं,…- भारत संपर्क

जशपुरनगर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी तहसीलदार बागबहार श्री कृष्ण मूर्ति दीवान उम्र 41 साल ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपनी टीम के साथ दिनांक 29.04.2025 को धरमजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा रेल्वे लाईन की शांतिपूर्ण सर्वे हेतु प्रातः 08 बजे कानून व्यवस्था ड्यूटी में ग्राम तिरसोंठ गये थे, उक्त सर्वे में रेल्वे के अधिकारी एवं उसके स्टाॅफ भी थे, अधिकारियों द्वारा अपना कार्य शुरू किया गया था उसी दौरान वहां मौजूद रूपनारायण एक्का एवं उसके अन्य साथियों द्वारा बीच में सर्वे कार्य को धमकी देकर रोकते हुये कहा गया कि भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत इनकी जमीन प्रशासन द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है, अब रेल्वे विभाग भी जमीन अधिग्रहित करना चाहती है, हमलोगों को पूर्व का मुआवजा नहीं मिला है, रेल्वे विभाग से भी मुआवजा नहीं मिलेगा कहकर ग्रामीणों को अधिकारियों के विरूद्ध बरगलाते हुये उकसाया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा उनसे कहा गया कि अभी सिर्फ सर्वे का कार्य चल रहा है, जमीन अधिग्रहित नहीं की जा रही है, फिर भी वे लोग आवेष में आकर प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे।

कुछ देर बाद पुनः रूपनारायण एक्का द्वारा साथियों के साथ वहां आकर सर्वे कार्य को रोकने की धमकी दिया गया और कहा कि:- *”यहां पर कलेक्टर का आदेश नहीं चलता है और राज्य सरकार व केन्द्र सरकार का कानून नहीं चलने देंगें, यहां सिर्फ हमारा कानून चलता है।”* हमलोग तुम लोगों को नोटिस देकर आदिवासी पंचायत में बुलायेंगें और कांजी हाउस में बंद कर देंगें कहते हुये हुज्जतबाजी कर हाथापाई करने लगे। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 121(1), 132, 221, 223 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

उक्त गंभीर मामले की एएसएसपी श्री शशि मोहन सिंह द्वारा स्वयं मानीटरिंग की जा रही थी, प्रकरण में अपराध दर्ज होते ही आरोपियों की तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। पुलिस टीम को आज प्रातः में मुखबीर से सूचना मिला कि उक्त आरोपी अंबिकापुर की ओर भाग रहा है, इस पर सरगुजा पुलिस को सूचित करते हुये सीतापुर-बतौली के पास नाकाबंदी की गई एवं भाग रहे रहे आरोपी को बतौली के पास से दबोचा गया। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर प्रकरण का आरोपी रूपनारायण एक्का गिड़गिड़ाता रहा। दूसरे आरोपी सुनील खलखो को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 30.04.2025 को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी की धरपकड़ में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय, थाना प्रभारी बतौली सी.पी. तिवारी आर. 08 पदूम वर्मा, आर. आषीशन प्रभात टोप्पो एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।

SSP जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने कहा है कि शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले 07 आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है। कानून व्यवस्था के प्रश्न पर किसी को व्यवस्था की चुनौती देने की ईजाजत नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*डीपीएस स्कूल में समर कैंप का जोशपूर्ण समापन, रचनात्मकता और सहयोग की मिसाल…- भारत संपर्क| दिन में शूटिंग, रात में सजा काटने जेल पहुंच जाते थे बलराज साहनी, ऐसे पूरी हुई थी… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक… – भारत संपर्क न्यूज़ …| तनख्वाह सरकारी ले रहे, इलाज प्राइवेट में कर रहे; UP के 14 डॉक्टर हो गए सस्प… – भारत संपर्क| बिहार में हुई जातीय जनगणना में क्या आए थे आंकड़े? कहां तक पहुंचा मामला