Google Gemini में आया कमाल का अपडेट, माता-पिता को ऐसे होगा फायदा – भारत संपर्क


Google Gemini AI New Features
Google ने अपने AI चैटबॉट Gemini को बच्चों के लिए लाने की तैयारी कर रहा है. हाल में गूगल ने ऐलान किया कि जल्द ही 13 साल से कम उम्र के बच्चे भी Gemini AI का इस्तेमाल कर सकेंगे. छोटे बच्चे भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से पढ़ाई, जानकारी और क्रिएटिव कामों में सपोर्ट ले सकेंगे. इस फीचर से पैरेंट्स को भी फायदा होगा. इसमें माता-पिता अपने बच्चों की सर्च एक्टिविटी पर भी नजर रख सकेंगे. ये फीचर किन यूजर्स को मिलेगा और कैसे काम करेगा इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ें.
बच्चों के लिए कैसे होगा सेफ?
Google के मुताबिक, बच्चों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए Gemini में अब Parental Control वाले फीचर्स ऐड करेगा. इसका मतलब है कि माता-पिता देख सकेंगे कि बच्चा AI से क्या पूछ रहा है या क्या सीख रहा है.
इसके अलावा, बच्चे केवल Kid-Friendly यानी उनके उम्र के हिसाब से बनी हुई जानकारी तक ही पहुंच सकेंगे. AI को इस तरह से तैयार किया गया है कि वो बच्चों को कोई गलत या खतरनाक जानकारी न दे.
कहां मिलेगा ये फीचर?
शुरुआत में ये फीचर अमेरिका में 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए शुरू किया जाएगा. इसके लिए बच्चों का Google अकाउंट Family Link से जुड़ा होना जरूरी होगा. भारत और दूसरे देशों में ये फीचर कब आएगा, इसकी कंफर्स डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई है. संभावना है कि जल्द ही इस फीचर को सभी के लिे शुरू किया जा सकता है.
पैरेंट्स और स्कूल के पास रहेगा कंट्रोल
Gemini यूज करने वाले बच्चों पर उनके माता-पिता और स्कूल एडमिन टीम नजर रख सकेंगे. अगर बच्चा स्कूल अकाउंट से लॉगइन करेगा तो Google Admin Console के जरिए उसकी एक्टिविटी पर स्कूल नजर रख पाएगा. पैरेंट्स Family Link ऐप की मदद से अपने बच्चों के Google अकाउंट और Gemini को एक्सेस कर सकेंगे.