‘ऐसा पहली बार हुआ 17-18 सालों में…’ CSK को IPL इतिहास में झेलनी पड़ गई ऐस… – भारत संपर्क

0
‘ऐसा पहली बार हुआ 17-18 सालों में…’ CSK को IPL इतिहास में झेलनी पड़ गई ऐस… – भारत संपर्क

चेन्नई सुपर किंग्स को घर में लगातार 5वी हार का सामना करना पड़ा.Image Credit source: PTI
पिछले साल नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस कदर बिखर जाएगी. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अपने घर पर चेन्नई के लिए उसका घर ही सबसे ज्यादा असुरक्षित साबित होगा. किसी को भी ये ख्याल नहीं आया होगा कि चेन्नई इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनेगी. मगर जैसा कि सलमान खान की फिल्म का एक मशहूर गाना था- ‘ऐसा पहली बार हुआ सत्रह-अठरा सालों में…’, आईपीएल के 17-18 सीजन में चेन्नई के साथ भी पहली बार कुछ ऐसी ही दुर्घटनाएं हो गई हैं.
सबसे पहले मैच की बात करते हैं. चेपॉक स्टेडियम में बुधवार 30 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2025 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बैटिंग की और 191 रन बनाए. पंजाब ने ये लक्ष्य 20वें ओवर में हासिल कर लिया. युजवेंद्र चहल ने इस मैच में सीजन की पहली हैट्रिक भी ली. वहीं आईपीएल 2025 में चेन्नई की ये 10 मैच में 8वीं हार थी. इसके साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई.

ऐसा पहली बार हुआ 17-18 सालों में…
चेन्नई सिर्फ सबसे पहले बाहर ही नहीं हुई है, बल्कि उसका इतना बुरा हश्र हुआ है, जो लीग के पिछले 17 सीजन में नहीं दिखा था. ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर-

आईपीएल इतिहास में ये पहला मौका है, जब CSK लगातार 2 सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. पिछले सीजन में भी टीम इससे चूक गई थी.
चेन्नई को इस सीजन में चेपॉक में ये 5वी हार मिली है, जो उसके पूरे इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा है. इस सीजन में अब तक घर पर खेले 6 में से सिर्फ 1 ही मैच में उसे जीत मिली. इससे पहले 2008 के में 7 में से 4 मैच वो अपने घर पर हारी थी, जबकि 2010 में तो चेपॉक पर 10 मैच खेलने के बावजूद सिर्फ 4 मैच हारी थी.
इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इस सीजन में चेपॉक के अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई को ये हार लगातार 5 मैच में मिली है. इससे पहले टीम कभी भी लगातार 2 से ज्यादा मैच नहीं हारी थी.
युजवेंद्र चहल ने इस मैच के 19वें ओवर में हैट्रिक ली. इस तरह आईपीएल इतिहास में चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक पूरी करने वाले वो पहले ही गेंदबाज बन गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब मजदूर का बच्चा मजदूर नहीं रहेगा, श्रम विभाग द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयास – भारत संपर्क न्यूज़ …| *कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण, डां…- भारत संपर्क| भारत से पाकिस्तान तक, एक ही परिवार के 3 खिलाड़ी उतरे मैदान पर, एक ही दिन हु… – भारत संपर्क| Amazon Prime Day Sale 2025: कब शुरू होगी सेल? तगड़े डिस्काउंट के साथ मिलेंगे… – भारत संपर्क| *डीपीएस स्कूल में समर कैंप का जोशपूर्ण समापन, रचनात्मकता और सहयोग की मिसाल…- भारत संपर्क