बिना सोचे समझे स्टंट करना लड़कों को पड़ा भारी, एक गलती से बीच सड़क पर फैल गए स्टंटबाज

0
बिना सोचे समझे स्टंट करना लड़कों को पड़ा भारी, एक गलती से बीच सड़क पर फैल गए स्टंटबाज
बिना सोचे समझे स्टंट करना लड़कों को पड़ा भारी, एक गलती से बीच सड़क पर फैल गए स्टंटबाज

शॉकिंग वायरल वीडियो Image Credit source: Social Media

अब समय ऐसा आ चुका है कि यूथ खुद को वायरल करने में लगा हुआ है. इसके लिए तो लोग ऐसे हैं कि अपनी जान तक बाजी लगाने को तैयार रहते हैं. इससे जुड़े कई वीडियोज आए दिन लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं. जिन्हें देखने के बाद यूजर्स को हैरानी होती है. हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां दो लड़के स्पोर्ट्स बाइक से चलती सड़क पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. ये स्टंट तो कमाल का होता है, लेकिन वीडियो के अंत में एकसाथ खेल हो जाता है और ये सारा नजारा कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है.

स्टंट के लिए काफी ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होती है, इसके बाद हम लोग ऐसे स्टंट कर पाते हैं, जिसे देखने के बाद लोग इंप्रेस हो सके..! लेकिन फिल्म का क्रेज लोगों के बीच ऐसा है कि लोग कही भी कभी स्टंट करना शुरू कर देते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां बिना सोच-समझे बाइक लहराने का अंजाम आपको देखने के लिए मिल जाएगा. ये वीडियो जब लोगों के बीच वायरल हुई तो हर कोई हैरान रह गया और यही कहने लगा कि इस तरीके का स्टंट कौन करता है भाई.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स चलती सड़क पर अपनी बाइक को लहराते हुए नजर आ रहा है. इस दौरान बाइक पर पीछे उसका दोस्त भी बैठा हुआ है और उसका दूसरा दोस्त स्टंट मारते हुए उसे फॉलो कर रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि इनमें से किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा है और सभी बाइक को लहराते हुए सड़क पर स्टंट दिखा रहे हैं. इसी दौरान पीछे वाला बंदा ब्रेक मारता है और अपने बैलेंस को खो देता है और वो अपने दोस्त के साथ ही गिर जाता है और सड़क पर फैल जाता है.

इस वीडियो को एक्स पर @Lollubee नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इनको सपोर्ट नहीं इनके खिलाफ रिपोर्ट होनी चाहिए भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि और खेल लो रील-रील यही होना है तुम्हारे साथ.’ एक अन्य ने लिखा कि देखा बिना सोचे-समझे स्टंट और अपनी लापरवाही का नतीजा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MPBSE MP Board 10th, 12th Result 2025 Live Updates: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं…| अब मजदूर का बच्चा मजदूर नहीं रहेगा, श्रम विभाग द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयास – भारत संपर्क न्यूज़ …| *कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण, डां…- भारत संपर्क| भारत से पाकिस्तान तक, एक ही परिवार के 3 खिलाड़ी उतरे मैदान पर, एक ही दिन हु… – भारत संपर्क| Amazon Prime Day Sale 2025: कब शुरू होगी सेल? तगड़े डिस्काउंट के साथ मिलेंगे… – भारत संपर्क