भगवान परशुराम का षोड़षोपचार पूजन आरती सहित श्रद्धांजलि दीपक…- भारत संपर्क



बिलासपुर -: विप्र सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की बिलासपुर जिला ईकाई द्वारा आज सरकंडा स्थित के श्री शिव हनुमान मंदिर परिसर में भगवान परशुराम जी अवतरण दिवस मनाया गया.
कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुये समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् की प्रदेश संगठन विस्तार प्रमुख श्रीमती राही दुबे ने बताया कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को भगवान परशुराम का जन्म हुआ था जिसे अक्षय तृतीया भी कहा जाता है इसलिये विप्र शिरोमणि भगवान श्री परशुराम जी का अवतरण दिवस आज मनाया गया.

भगवान श्री परशुराम प्रागट्योत्सव पूजन में सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी के छायाचित्र का पंचोपचार पूजन एवं भोग लगाकर आरती की गयी, तत्पश्चात् मंत्र पुष्पांजलि आदि के बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया.
समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् बिलासपुर की जिला सचिव श्रीमती अंजू शर्मा ने बताया कि पूजा के बाद मंदिर के सामने प्रांगण में ही दीपक के आकार में दियों को प्रज्वलित कर विगत 22 अप्रैल पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गये 26 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. श्रद्धांजली अर्पित करते हुये उपस्थित संगठन सहयोगियों ने सामूहिक रूप से आतंकवादियों के इस कृत्य को राक्षसी प्रवृत्ति का बताते हुये इसकी घोर निंदा की.
इस अवसर पर श्रीमती चंद्रकांता गौराहा, श्रीमती श्वेता शर्मा, श्रीमती उर्वशी शर्मा, श्रीमती रमा दीवान, श्रीमती निलिमा शर्मा, श्रीमती शशि द्विवेदी, श्रीमती प्रीति पांडेय, श्रीमती स्वीटी शर्मा, श्रीमती स्वाति दीवान, श्रीमती दुर्गा शर्मा, श्रीमती उमा शुक्ला, श्रीमती अनिता गुरुदीवान, श्रीमती अनिता दुबे, श्रीमती विभा पांडेय, श्रीमती गीता तिवारी, श्रीमती सरिता तिवारी, श्रीमती पुष्पा तिवारी, श्रीमती पुष्पा दुबे, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती मदालसा तिवारी, श्रीमती अल्का पांडेय सहित अनेक संगठन सहयोगी बहनें उपस्थित थीं.
Post Views: 5
