एनसीसी कैडेट्स ने किया फायरिंग अभ्यास, गोलियों की तड़तड़ाहट…- भारत संपर्क

0



एनसीसी कैडेट्स ने किया फायरिंग अभ्यास, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बेला फायरिंग रेंज

कोरबा। बेला फायरिंग रेंज में एक बार गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज रही है। यहां 1 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी द्वारा फायरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एनसीसी कैडेट्स ने फायरिंग अभ्यास में काफी उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं। कैडेट्स को 1 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस के निर्देशन में बेला फायरिंग रेंज बालको में फायरिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फायरिंग अधिकारी सूबेदार जनरैल सिंह, हवलदार परमजीत सिंह एवं नायक श्याम सुंदर के निरीक्षण में प्रशिक्षण का संचालन किया गया। फायरिंग अभ्यास में जेएनवी कोरबा, केवी एनटीपीसी 02 , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली व कोरबा तथा केएन कॉलेज कोरबा के द्वितीय और तृतीय वर्ष के लगभग 150 एनसीसी कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कैडेट्स को हथियार संचालन, लक्ष्य भेदन तकनीक तथा फायरिंग की सुरक्षा विधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। फायरिंग के दौरान कैडेट्स में अद्भुत उत्साह व अनुशासन देखने को मिला। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनीता यादव, थर्ड ऑफिसर रीतेश भोंसले, थर्ड ऑफिसर मूक लाल खैरवार तथा थर्ड ऑफिसर नितेश और सावन साहू भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया एवं प्रशिक्षण प्रक्रिया का अवलोकन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य कैडेट्स को सशस्त्र बलों के मूलभूत प्रशिक्षण से अवगत कराना एवं उनमें आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत करना था।

Loading






Previous articleएसईसीएल कर्मियों ने आवागमन कराया बंद, लगा रहा जाम, ड्यूटी जाने वाले मार्ग पर दौड़ रहे भारी वाहन, भारी नाराजगी
Next articleधूमधाम से मनाई गई परशुराम जयंती

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलाकारों और साहित्यकारों के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है…- भारत संपर्क| 225 मदरसे, 30 मस्जिद व 25 मजार, नेपाल बॉर्डर से सटे 7 जिलों में चला बुलडोजर… – भारत संपर्क| खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: तलवारबाजी में हरियाणा का शानदार प्रदर्शन, जीते…| टीम इंडिया मैं चलाऊंगा…गौतम गंभीर ने ऐसे खत्म किया विराट-रोहित का ‘खेल’, … – भारत संपर्क| राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हम सब एकजुट : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …