उरगा-चांपा हाईवे पर उड़ रहा धूल का गुबार- भारत संपर्क

उरगा-चांपा हाईवे पर उड़ रहा धूल का गुबार
कोरबा। उरगा-चांपा हाईवे पर धूल का गुबार उड़ रहा है।कोरबा की ओर से हाईवे की एंट्री पॉइंट पर 100 मीटर की सडक़ 3 साल बाद भी नहीं बन पाई। धूल का गुबार उडऩे से सडक़ भी नजर नहीं आता है। इसकी वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से रोज 3 हजार वाहन आवाजाही करते हैं। 630 करोड़ की लागत से बन रही फोरलेन सडक़ का काम एंट्री पॉइंट पर रुका हुआ है। यहां की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया ही 3 साल बाद पूरी नहीं हो सकी है। इसके आगे से ही बिलासपुर से उरगा के बीच बन रही इकोनामिक कॉरिडोर की फोरलेन सडक़ गुजर रही है। जिसकी वजह से 24 घंटे यहां पर भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। धूल उड़ाने के कारण कई बार लोग भारी वाहनों से टकरा चुके हैं। एनएचएआई का कहना है की जमीन मिलने पर सडक़ बनाने में समय नहीं लगेगा, लेकिन यहां लोग 3 साल से परेशान हैं।