WAVES 2025: ChatGPT से कुक ने लिख दी ‘मिस्टर इंडिया 2’ की स्क्रिप्ट, शेखर कपूर… – भारत संपर्क


टीवी9 के सीईओ बरुण दास और फिल्ममेकर शेखर कपूर (वेव समिट)
वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का आगाज हो चुका है. 1 मई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. शाहरुख खान, आमिर खान, अनिल कपूर, रजनीकांत, रणबीर कपूर समेत साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के और भी कई सितारे इस कार्यक्रम में शामिल हुए. बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर शेखर कपूर ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने टीवी9 के सीईओ व एमडी बरुण दास सेStorytelling in the age of AI (AI के दौर में स्टोरी टेलिंग) के विषय पर चर्चा की
AI के प्रभाव पर बात करते हुए शेखर कपूर ने कहा, “सच कहूं तो AI राक्षस नहीं है, हमने उसे राक्षस बना दिया है. जो काम हम 5 महीनों में कर सकते हैं AI उसे 5 मिनट में कर सकता है. मैं हमेशा ChatGPT से बात करता हूं और वो मुझसे बात करता है. AI अनिश्चित नहीं हो सकता है, क्योंकि वो डेटा से संचालित है, जबकि हम मनुष्य लोग ऐसे नहीं हैं.”
जब कुक ने लिखी फिल्म की स्क्रिप्ट
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कई लोग उनके पास ‘मिस्टर इंडिया 2’ के लिए स्क्रिप्ट लेकर आए थे, लेकिन उनके कुक ने एक अच्छी स्क्रिप्ट लिखी थी. जब उन्होंने अपने कुक से पूछा कि उसने ये कैसा बनाया, तो उसने बताया कि उसने ChatGPT के जरिए स्क्रिप्ट लिखी है.
‘मिस्टर इंडिया’ साल 1987 की एक साई-फाई एक्शन फिल्म है, जिसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में दिखे थे. शेखर कपूर ने उस फिल्म का डायरेक्शन किया था. उन्होंने जावेद अख्तर और सलीम खान के साथ मिलकर फिल्म का स्क्रीनप्ले भी तैयार किया था. कई बार ऐसी चर्चा हो चुकी है कि आने वाले समय में मेकर्स इसका दूसरा पार्ट ला सकते हैं.
कब तक चलेगा WAVE समिट?
ये समिट चार दिनों तक चलने वाला है. 4 मई को इस कार्यक्रम का समापन होगा. इन चार दिनों में और भी कई बड़े फिल्म सितारे अलग-अलग विषयों पर बात करते नजर आएंगे.