कृष्ण नगरी में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिंदू धर्म, जाकिर बना जगदीश, कहा- 3 सा… – भारत संपर्क

0
कृष्ण नगरी में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिंदू धर्म, जाकिर बना जगदीश, कहा- 3 सा… – भारत संपर्क

कहते हैं कि सुबह का भूला यदि शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते. लेकिन जब बात हो अपने धर्म में वापस होने की हो तो फिर तो बात बड़ी हो जाती है. जी हां, मथुरा में मुस्लिम परिवार ने अपने हिंदू धर्म में वापसी की है. जिसको लेकर मथुरा में चर्चाएं काफी तेज है. मुस्लिम परिवार के 8 लोगों ने हिंदू धर्म में वापसी कर ली है. वहीं इन लोगों ने हिंदू धर्म अपनाने के बाद खुशी जाहिर की है.
श्री कृष्ण की नगरी मथुरा के वृंदावन में एक मुस्लिम परिवार के 8 सदस्यों ने अपने धर्म में फिर से वापसी की है. वह घर जो उनका पहले हिंदू धर्म था और फिर वह किसी कारण से मुस्लिम बन गए लेकिन अब जाकर वह अपने धर्म में वापस आ चुके हैं, जिसके बाद वह काफी खुश हैं.

हिंदू युवा वाहिनी द्वारा मथुरा के वृंदावन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उसे कार्यक्रम का नाम वापसी कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें जो मुस्लिम लोग पहले हिंदू थे और फिर मुस्लिम हो गए और अब हिंदू होना चाहते हैं. उनके प्रति यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जहां एक परिवार के आठ लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में वापस आए और तो और उन्होंने यह भी कहा है कि हमारे पूर्वज भी हिंदू थे.
मुस्लिम परिवार ने की घर वापसी
संतों की नगरी वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित भगवत धाम आश्रम में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा घर वापसी कार्यक्रम का आयोजित किया गया था, जहां मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाने वाले 8 सदस्यों ने वैदिक मंत्रों उच्च चरण के साथ हिंदू धर्म अपनाया. जिन्होंने हिंदू धर्म अपनाया वह मथुरा के थाना जमुना पार इलाके के डेहरुआ गांव के रहने वाले हैं. जाकिर ने अपनी पत्नी, बहू, पुत्र, बेटी सहित सभी लोगों को हिंदू धर्म में प्रवेश करवाया और हिंदू धर्म अपनाया है.
धर्म परिवर्तन के कार्यक्रम में जाकिर और उसके परिवार को हिंदू धर्म में लाने के लिए सबसे पहले हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गंगाजल से उन सभी का शुद्धिकरण कराया और फिर उनको भगवा वस्त्र धारण करा कर मंत्र उच्चारण के साथ पूजा कराई. पूजा के बाद हिंदू धर्म में वापसी कराई गई.
क्या बोला मुस्लिम परिवार?
वहीं जब इस बारे में मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में शामिल हुए जाकिर जो कि अब जगदीश बन चुके हैं, उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी पिछले 3 साल से इच्छा थी कि मैं अपने हिंदू धर्म में वापस जाऊं, लेकिन किसी कारण वश मेरा काम नहीं हो पता था. वैसे मैं शेरगढ़ का रहने वाला हूं और जमुना थाना में मेरी ससुराल है. आज अपने धर्म में वापस आकर में बहुत खुश हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अंपायरों ने की रोहित शर्मा की मदद? राजस्थान-मुंबई के मैच में मच गया बवाल- V… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से नक्सल हिंसा पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …| WAVES 2025: अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती ने बदल दी इस साउथ सुपरस्टार की… – भारत संपर्क| खुद गलती से भेजे पैसे, फिर दी पुलिस की धमकी… सामने वाले ऐसे की बोलती बंद| यूडीएफकॉन 2025 में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश एस. सिंह को मिलेगा…- भारत संपर्क