Vaibhav Suryavanshi: शतक के बाद बतख…दीपक चाहर ने ऐसे निकाली वैभव सूर्यवंश… – भारत संपर्क

0
Vaibhav Suryavanshi: शतक के बाद बतख…दीपक चाहर ने ऐसे निकाली वैभव सूर्यवंश… – भारत संपर्क

मुंबई के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी 0 पर आउट (फोटो-पीटीआई)
वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक लगाया था लेकिन मुंबई इंडियंस के सामने उनकी एक नहीं चली. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने उन्हें पहले ही ओवर में निपटा दिया. दीपक चाहर की बेहतरीन लेंग्थ से वैभव सूर्यवंशी गच्चा खा गए और उन्होंने दूसरी ही गेंद विल जैक्स को कैच दे दिया. बड़ी बात ये है कि ये खिलाड़ी पिछले मैच में शतक लगाकर हीरो बना था लेकिन इस बार वो खाता तक नहीं खोल सका.
दीपक ने ऐसे खत्म किया सूर्यवंशी का खेल
दीपक चाहर ने वैभव सूर्यवंशी की ताकत का ही फायदा उठाया. दरअसल वैभव सूर्यवंशी फुल पिच गेंदों को जोर से मारते हैं और दीपक चाहर ने बड़ी चालाकी से उन्हें काफी आगे गेंद फेंकी. सूर्यवंशी लेंग्थ तो जज करने में कामयाब रहे लेकिन वो गेंद को मारते वक्त उसे एलिवेशन नहीं दे सके, नतीजा गेंद सीधे मिड ऑन पर खड़े विल जैक्स के हाथों में गई.

आउट होने के बाद वैभव सूर्यवंशी काफी निराश नजर आए. उनका मुंह रोने जैसा हो गया हालांकि उनके टैलेंट से हर कोई वाकिफ है. महज 14 साल की उम्र में 35 गेंदों में शतक बनाना कोई मामूली बात नहीं है. वैसे वैभव के आउट होने का नुकसान राजस्थान रॉयल्स को उठाना पड़ा. उनके आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल भी 13 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने दो छक्के लगाए लेकिन बोल्ट ने उन्हें बोल्ड कर ही दम लिया. नीतीश राणा को भी बोल्ट ने निपटाया. कप्तान रियान पराग का शिकार बुमराह ने किया. इसके बाद बुमराह ने पहली गेंद पर शिमरॉन हेटमायर को आउट किया. नतीजा पावरप्ले में ही राजस्थान ने 5 विकेट गंवा दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pahalgam Attack: पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ वायरल पोस्ट पर हानिया आमिर ने दी सफाई,… – भारत संपर्क| भगवान परशुराम की जयंती पर बिलासपुर में निकली ऐतिहासिक…- भारत संपर्क| दुल्हन ने कर दी हद पार… 5 घंटे पार्लर में बिताकर जब वापस लौटी, देखते ही द… – भारत संपर्क| नाच रहे थे बराती, जश्न के बीच डॉक्टर ने की फायरिंग… बेटे को ही जा लगी…| 47000 रुपए सस्ता हुआ ये फोन, Flipkart Sale में मिल रही ये जबरदस्त डील – भारत संपर्क