WAVES 2025: अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती ने बदल दी इस साउथ सुपरस्टार की… – भारत संपर्क

0
WAVES 2025: अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती ने बदल दी इस साउथ सुपरस्टार की… – भारत संपर्क
WAVES 2025: अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती ने बदल दी इस साउथ सुपरस्टार की किस्मत

अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी और मिथुन चक्रवर्ती Image Credit source: सोशल मीडिया

मुंबई में इन दिनों भारतीय सिनेमा के दिग्गज सितारों का महाकुंभ यानी ‘वेव्स 2025 समिट’ चल रहा है. ये भव्य आयोजन इंडियन एंटरटेनमेंट के सुनहरे भविष्य का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया है. जियो वर्ल्ड सेंटर में चल रहे इस समिट की शुरुआत बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार द्वारा होस्ट किए गए एक पैनल डिस्कशन से हुई. इस चर्चा में चिरंजीवी, मोहनलाल, मिथुन चक्रवर्ती, हेमा मालिनी और रजनीकांत जैसे कई सुपरस्टार शामिल हुए थे. फिल्म इंडस्ट्री के इन सभी दिग्गजों ने अपने सफर से जुड़े दिलचस्प किस्से इस सेशन में शेयर किए. इस सत्र के दौरान, तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने शुरुआती संघर्षों और प्रेरणाओं के बारे में खुलकर बात की.

चिरंजीवी ने बताया कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा मेगास्टार अमिताभ बच्चन थे, खासकर अमिताभ बच्चन के स्टंट और उनकी शानदार एक्टिंग उन्हें बेहद पसंद थी. इस बातचीत के दौरान चिरंजीवी ने मिथुन चक्रवर्ती के डांस परफॉर्मेंस का भी जिक्र किया, जिनसे उन्होंने सीखा कि एक ‘एवरेज दिखने वाला’ इंसान भी अपनी प्रतिभा से बड़े पर्दे पर कमाल कर सकता है. चिरंजीवी ने कहा कि धीरे-धीरे, जब मेरी एक्टिंग में रुचि बढ़ी, तब मैं चेन्नई गया, और शुरुआत से ही वहां कई दिग्गज मौजूद थे. वहां आधे दर्जन से ज्यादा सुपरस्टार पहले से ही थे. मैं क्या अलग दे सकता था? लेकिन हमेशा से मेरा लक्ष्य निशाने पर सही तीर मारना था.”

शोले देखकर मिली प्रेरणा

अपने फिल्मी सफर की शुरुआत के बारे में बात करते हुए चिरंजीवी बोले, “1977 में, मैं फिल्म इंस्टीट्यूट में एक स्टूडेंट था. तब मैंने मिथुन दा को देखा. अपनी परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने नेशनल अवार्ड जीता था. उन्हें देखकर मैं भी बिना किसी मेकअप एक आम लड़के की तरह कैमरे के सामने काम करने लगा. अमिताभ बच्चन की ‘शोले’ से, मैंने अपने सभी स्टंट खुद करना सीखा. मैंने अपने सीनियर कमल (कमल हासन) से प्रेरणा ली और मैंने खुद में बदलाव किए.” वेव्स 2025 समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, उन्होंने इस आयोजन को भारत की सांस्कृतिक और क्रिएटिव यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया है. चार दिवसीय यह आयोजन 1 मई से 4 मई तक चलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजीपुर में 2 बहनें गंगा में कूदीं, एक की हुई मौत; दूसरी को बचाने के लिए गो… – भारत संपर्क| ‘बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड’… दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया, हो…| गर्मी में ऑयली स्किन से हो जाते हैं परेशान, ये नेचुरल चीजें दिलाएंगी फ्रेश-सॉफ्ट…| छत्तीसगढ़ बना जीएसटी संग्रह में अग्रणी राज्य – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिलाधीश संजय अग्रवाल का पंजाबी मानव सेवा समिति द्वारा भव्य…- भारत संपर्क