दो शराब कोचिये गिरफ्तार, 304 लीटर कच्ची शराब बरामद — भारत संपर्क

0
दो शराब कोचिये गिरफ्तार, 304 लीटर कच्ची शराब बरामद — भारत संपर्क

रतनपुर (बिलासपुर)। जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रतनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 304 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 60,800 रुपये बताई जा रही है, बरामद की गई है। साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त भारी मात्रा में बर्तन भी जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल उर्फ मोनू साहू (22 वर्ष) एवं सत्यप्रकाश उर्फ ननका साहू (20 वर्ष), दोनों निवासी भरकापारा गोंदईया, थाना रतनपुर के रूप में हुई है।

इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में रतनपुर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने एक विशेष टीम का गठन किया था।

दिनांक 01 मई 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोंदईया में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रेड मारी, जहां दोनों आरोपी अपने पुराने मकान के आँगन में शराब बनाते पाए गए। मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब और उपकरण बरामद कर आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उप निरीक्षक कमलेश बंजारे, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक आकाश डोंगरे, पंचराम रजक, कीर्ति पैकरा एवं महिला आरक्षक स्वाती बंजारे की विशेष भूमिका रही।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मम्मी-पापा के सामने बरसा RCB का बल्लेबाज, धोनी के गेंदबाजों की पिटाकर पहली … – भारत संपर्क| पुराने वाहन बेचते समय नाम ट्रांसफर न करना पड़ सकता है भारी –…- भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:-शादी की पहली रात सो रही छोटी बहन के साथ, नवविवाहिता…- भारत संपर्क| जब दुनिया ने उड़ाया अजय देवगन का मजाक, तब अमिताभ ने की थी बड़ी भविष्यवाणी, आगे… – भारत संपर्क| 20 हजार से कम में कौन सा Soundbar है दमदार, किस पर खर्चें पैसे? – भारत संपर्क