हाथ जोड़कर रोहित शर्मा से माफी मांग रहा था ये खिलाड़ी? पत्नी रितिका की ओर….. – भारत संपर्क

0
हाथ जोड़कर रोहित शर्मा से माफी मांग रहा था ये खिलाड़ी? पत्नी रितिका की ओर….. – भारत संपर्क

रोहित के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हुआ ये खिलाड़ी. (फोटो- pti)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए आईपीएल के पिछले कुछ मैच काफी शानदार रहे हैं. सीजन की शुरुआत में खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित अब पिछले 4 मैचों में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. सीजन के 50वें मैच में भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनके बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली. इस मुकाबले के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राजस्थान रॉयल्स का एक खिलाड़ी रोहित शर्मा के आगे हाथ जोड़कर खड़ा नजर आया. इस खिलाड़ी ने रोहित की पत्नी रितिका सजदेह की ओर देखकर भी हाथ जोड़े.
रोहित के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हुआ ये खिलाड़ी
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया. मुकाबले के बाद आकाश मधवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोहित शर्मा के साथ नजर आए. दरअसल, मैच के बाद आकाश मधवाल को रोहित शर्मा का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए देखा गया और फिर दोनों के बीच एक छोटी सी बातचीत भी हुई. बता दें, आकाश मधवाल ने अपना आईपीएल डेब्यू रोहित की कप्तानी में ही किया था, तब वह मुंबई की टीम का हिस्सा थे.

No one can earn this with money 🥺🤍
Rohit Sharma | Akash Madhwal pic.twitter.com/4gRHYrJlDv pic.twitter.com/r28CI8UiUJ
— 𝑲𝒓𝒊𝒔𝒉𝒏𝒂 (@SavageFlyy) May 1, 2025

आकाश मधवाल ने अपनी मैच जर्सी पर रोहित शर्मा से साइन भी करवाया. वहीं, रोहित ने स्टैंड में बैठी अपनी पत्नी रितिका सजदेह की ओर इशारा करते हुए भी देखा गया. जिसके बाद आकाश मधवाल ने रितिका सजदेह की ओर देखते हुए हाथ जोड़े. जिसके बाद हर कोई आकाश मधवाल के इस जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहा है.
ऑक्शन में राजस्थान की टीम ने खेला दांव
बता दें, आकाश मधवाल साल 2023 से आईपीएल का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने पहले दो सीजन मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेले थे. जहां उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे. डेब्यू सीजन में ही आकाश मधवाल ने 14 विकेट अपने नाम कर लिए थे. इस दौरान उन्होंने लखनऊ के खिलाफ एक मैच में 5 रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया था. वहीं, इस बार मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने 1.2 करोड़ रुपए खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया. ये इस सीजन में उनका पहला ही मैच था, जिसमें वह विकेट हासिल नहीं कर सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धोनी कर रहे दिखावा, नहीं छोड़ना चाहते कप्तानी, RCB के खिलाफ मैच से पहले लगा… – भारत संपर्क| कैंसर से जूझ रहे छात्र का कमाल, 10वीं में हासिल किए 92% मार्क्स, बोला- IPS बनना…| *मुस्लिमों ने फूंका पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला, पाकिस्तान मुर्दाबाद के…- भारत संपर्क| पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ काम करना रिद्धि डोगरा को पड़ा भारी, पहलगाम अटैक… – भारत संपर्क| युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …