Pahalgam Attack: पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ वायरल पोस्ट पर हानिया आमिर ने दी सफाई,… – भारत संपर्क


हानिया आमिर
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए अटैक के बाद से इंडिया और पाकिस्तान के बीच माहौल काफी खराब हो गया है. इस दौरान भारतीय सरकार की तरफ से कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिनमें पाकिस्तानी सितारों को भारत में बैन करने के साथ ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी बैन किया गया है. हालांकि, पाकिस्तान के कुछ ही स्टार्स का अकाउंट बैन किया गया है, जिसमें हानिया आमिर का नाम भी शामिल है. इंस्टाग्राम बैन होने के बाद हानिया का एक पोस्ट सामने आ रहा था, जिस पर एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया है.
कुछ दिनों पहले हानिया आमिर के अकाउंट से एक पोस्ट सामने आया था, जिसमें एक्ट्रेस ने भारत के पीएम से एक्टर्स के अकाउंट बैन करने के बारे में लिखा था. इस पोस्ट में हानिया ने पहलगाम अटैक के चलते पाकिस्तान की आम जनता को इस तरह की चीजों से दूर रखने की अपील की तई. इतना ही नहीं बल्कि उस पोस्ट में पहलगाम अटैक के लिए पाकिस्तानी आर्मी को दोषी भी ठहराया गया था. हालांकि, बाद में सामने आया कि ये पोस्ट हानिया आमिर की तरफ से नहीं किया गया है, ये फेक है.
क्या है हानिया का रिएक्शन?
अब इस मामले में हानिया ने रिएक्शन शेयर किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो बिना किसी चीज का फैक्ट चेक किए उस पर भरोसा न करें और न ही उसे शेयर करें. हानिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि हाल ही में, मेरे नाम से एक बयान गलत तरीके से पेश किया गया है और इसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है. मैंने यह बयान नहीं दिया है, और मैं अपने साथ जुड़े शब्दों का समर्थन या समर्थन नहीं करती हूं.
राजनीतिक मत बनाने
आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि ये पूरी तरह से मनगढ़ंत है और गलत तरीके से पेश किया गया है कि मैं कौन हूं और मैं क्या मानती हूं. उन्होंने आगे कहा, “यह एक काफी सेंसिटिव और इमोशनल समय है. हाल ही में हुई घटना में मारे गए निर्दोष लोगों और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. ऐसे दर्द का दर्द असल होता है और जिसके लिए सहानुभूति की जरूरत है, न कि इसे राजनीतिक बनाने की.