Pahalgam Attack: पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ वायरल पोस्ट पर हानिया आमिर ने दी सफाई,… – भारत संपर्क

0
Pahalgam Attack: पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ वायरल पोस्ट पर हानिया आमिर ने दी सफाई,… – भारत संपर्क
Pahalgam Attack: पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ वायरल पोस्ट पर हानिया आमिर ने दी सफाई, बोलीं- बिना सबूत के....

हानिया आमिर

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए अटैक के बाद से इंडिया और पाकिस्तान के बीच माहौल काफी खराब हो गया है. इस दौरान भारतीय सरकार की तरफ से कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिनमें पाकिस्तानी सितारों को भारत में बैन करने के साथ ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी बैन किया गया है. हालांकि, पाकिस्तान के कुछ ही स्टार्स का अकाउंट बैन किया गया है, जिसमें हानिया आमिर का नाम भी शामिल है. इंस्टाग्राम बैन होने के बाद हानिया का एक पोस्ट सामने आ रहा था, जिस पर एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया है.

कुछ दिनों पहले हानिया आमिर के अकाउंट से एक पोस्ट सामने आया था, जिसमें एक्ट्रेस ने भारत के पीएम से एक्टर्स के अकाउंट बैन करने के बारे में लिखा था. इस पोस्ट में हानिया ने पहलगाम अटैक के चलते पाकिस्तान की आम जनता को इस तरह की चीजों से दूर रखने की अपील की तई. इतना ही नहीं बल्कि उस पोस्ट में पहलगाम अटैक के लिए पाकिस्तानी आर्मी को दोषी भी ठहराया गया था. हालांकि, बाद में सामने आया कि ये पोस्ट हानिया आमिर की तरफ से नहीं किया गया है, ये फेक है.

क्या है हानिया का रिएक्शन?

अब इस मामले में हानिया ने रिएक्शन शेयर किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो बिना किसी चीज का फैक्ट चेक किए उस पर भरोसा न करें और न ही उसे शेयर करें. हानिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि हाल ही में, मेरे नाम से एक बयान गलत तरीके से पेश किया गया है और इसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है. मैंने यह बयान नहीं दिया है, और मैं अपने साथ जुड़े शब्दों का समर्थन या समर्थन नहीं करती हूं.

Pakistani Actress Hania Aamir Reaction On Fake Statement About Pahalgam Attack

राजनीतिक मत बनाने

आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि ये पूरी तरह से मनगढ़ंत है और गलत तरीके से पेश किया गया है कि मैं कौन हूं और मैं क्या मानती हूं. उन्होंने आगे कहा, “यह एक काफी सेंसिटिव और इमोशनल समय है. हाल ही में हुई घटना में मारे गए निर्दोष लोगों और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. ऐसे दर्द का दर्द असल होता है और जिसके लिए सहानुभूति की जरूरत है, न कि इसे राजनीतिक बनाने की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में झटके सबसे ज्यादा विकेट, मगर प्रसिद्ध कृष्णा के दिल में अब भी द… – भारत संपर्क| मां सोलापुरी के नोकलम्मा स्वरूप में भक्तों ने किया दर्शन ,…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से पीड़ितों को जारी की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- जंगल में घूम रहे 65 वर्षिय वृद्व को हाथी ने कुचला, घटना…- भारत संपर्क| क्या Smart Glasses कर देंगे स्मार्टफोन को रिप्लेस, मार्क जुकरबर्ग के प्लान में… – भारत संपर्क