iPhone 16 Pro की टेंशन बढ़ाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Edge! फीचर्स और कीमत लीक – भारत संपर्क


Upcoming Smartphone: आने वाला है नया सैमसंग फोनImage Credit source: सैमसंग
सैमसंग कंपनी का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge मई में ग्राहकों के लिए लॉन्च हो सकता है. ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है, जर्मन पब्लिकेशन WinFuture ने इस सैमसंग स्मार्टफोन के फीचर्स को लीक किया है. अहम खासियतों की बात करें तो टाइटेनियम फ्रेम के साथ आने वाले इस फोन के फ्रंट और बैक में ग्लास डिजाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए लॉन्च से पहले जानते हैं कि इस फोन में कौन-कौन से खास फीचर्स मिल सकते हैं और इस हैंडसेट की कीमत कितनी होगी?
Samsung Galaxy S25 Edge Specifications (लीक)
- डिस्प्ले: लीक्स से मिली जानकारी के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज में 6.7 इंच एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है. 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सैरेमिक 2 और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- खास फीचर्स: डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस जैसी खूबियों के साथ इस फोन में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किए जाने की भी उम्मीद है.
- प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए गैलेक्सी एस25 एज में स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है.
- कैमरा सेटअप: इस फोन के पिछले हिस्से में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और साथ में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिल सकता है.
- कनेक्टिविटी: वाई-फाई 7 के साथ आने वाले इस सैमसंग स्मार्टफोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.4 सपोर्ट जैसे कई और खास फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.
- बैटरी क्षमता: 3900mAh की दमदार बैटरी इस फोन में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है लेकिन फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि ये फोन कितने वॉट की फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ उतारा जाएगा.
Samsung Galaxy S25 Edge Price (लीक)
जर्मनी में सैमसंग के इस अपकमिंग फ्लैगशिप फोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1249 यूरो (लगभग 1 लाख 19 हजार रुपए) और 512 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1369 यूरो (लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए) हो सकती है. इस प्राइस रेंज में ये फोन iPhone 16 Pro को कांटे की टक्कर दे सकता है.