वो कमजोर होगा…वैभव सूर्यवंशी को 0 पर आउट करने के बाद दीपक चाहर ने बताया य… – भारत संपर्क

वो कमजोर…दीपक चाहर का वैभव सूर्यवंशी पर बड़ा बयान (फोटो-पीटीआई)
वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों में शतक लगाकर आईपीएल 2025 में धमाका कर दिया था लेकिन अगले ही मैच में इस बल्लेबाज को अर्श से सीधे फर्श पर मुंबई इंडियंस की टीम ले आई. मुंबई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने वैभव सूर्यवंशी को खाता तक नहीं खोलने दिया और महज 2 गेंदों के अंदर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. वैभव सूर्यवंशी का विकेट लेने के बाद अब दीपक चाहर ने उनपर ऐसी बात कही है जो हर क्रिकेट फैन को जाननी और समझनी जरूरी है. दीपक चाहर ने बताया कि आखिर किस रणनीति के साथ वो राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरे और कैसे हर बल्लेबाज की एक कमजोरी होती है.
वैभव सूर्यवंशी पर बड़ी बात बोल गए दीपक चाहर
दीपक चाहर से जब वैभव सूर्यवंशी के विकेट पर सवाल पूछा गया तो इस खिलाड़ी ने कहा, ‘वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी. लेकिन हर खिलाड़ी का एक पैटर्न होता है. वो कहीं मजबूत होगा, वो कमजोर होगा. एक गेंदबाज के तौर पर हमने हर बल्लेबाज के खिलाफ प्लान बनाया. सिर्फ वैभव के खिलाफ नहीं राजस्थान के हर बल्लेबाज के लिए एक प्लान तैयार था. कभी प्लान काम करता है, कभी नहीं करता. इस बार प्लान काम कर गया और हम लकी रहे लेकिन आप जानते हैं कि वैभव एक गजब का टैलेंट है. वो भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगा.’
कैसे चाहर के जाल में फंसे थे वैभव
वैभव सूर्यवंशी को आउट करने के लिए दीपक चाहर ने काफी स्मार्ट रणनीति अपनाई थी. इस खिलाड़ी को पहली गेंद उन्होंने हल्की शॉर्ट ऑफ पिच की और उसके बाद उन्हें काफी ज्यादा आगे गेंद फेंकी. सूर्यवंशी फुल लेंग्थ गेंदों पर ज्यादा जोर से प्रहार करते हैं लेकिन चाहर ने गेंद कुछ ज्यादा ही आगे फेंकी और नतीजा वैभव का शॉट फ्लैट गया और विल जैक्स ने आसान कैच लपक लिया.