‘मैं तुम्हें 20 घंटे तक पिटवा सकती थी…’ होटल में कमरा बुक ना होने पर फूट पड़ा… – भारत संपर्क

0
‘मैं तुम्हें 20 घंटे तक पिटवा सकती थी…’ होटल में कमरा बुक ना होने पर फूट पड़ा… – भारत संपर्क
'मैं तुम्हें 20 घंटे तक पिटवा सकती थी...' होटल में कमरा बुक ना होने पर फूट पड़ा अंजना सिंह का गुस्सा, गिरेबां पकड़कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा- Video

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े स्टार के साथ काम किया है. इनका नाम टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी लिया जाता है और सोशल मीडिया पर भी इनकी तस्वीरों में आप इन्हें हमेशा हंसते-खिलखिलाते देखेंगे. लेकिन बस्ती के एक होटल में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद अंजना सिंह गुस्से से भर गईं.

न्यूज 18 के मुताबिक, यूपी के बस्ती में 1 मई की रात भोजपुरी एक्ट्रेस का भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा की टीम के साथ झगड़ा हो गया था. अंजना सिंह को किस बात पर गुस्सा आई और उन्होंने प्रोड्यूसर को बुरा भला क्यों कहा, आइए जानते हैं.

एक्ट्रेस अंजना सिंह को क्यों आया गुस्सा?

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 1 मई की रात भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह यूपी के एक शहर बस्ती पहुंची थीं. यहां एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची थीं. जिस होटल का पता उनकी टीम को दिया गया था जब सभी वहां पहुंचे तो होटल में कोई कमरा बुक नहीं था. अंजना की टीम ने प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा की टीम से बातचीत की और फिर ये बात झगड़े में बदल गई. बताया गया है कि अंजना ने उस समय चिल्लाते हुए प्रोड्यूसर को फोन करने के लिए कहा था.

अंजना ने प्रोड्यूसर की टीम में से एक का कॉलर पकड़ते हुए कहा, ‘उन्हें फोन करो अभी. अगर मेरे स्टाफ पर तुम लोगों ने उंगली उठाई तो अच्छा नहीं होगा. तुम लोग मुझे जानते नहीं हो. आप लोगों ने ये क्यों नहीं किया? जब तुम लोगों को काम करने का तरीका पता ही नहीं है तो ये बात प्रोड्यूसर को क्यों नहीं बताते हो? तुम लोगों ने अपना काम कैसे किया है?’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीश मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने उनकी मां और बहन को लेकर गाली दी. इसपर अंजना ने जवाब दिया, ‘मैं तुम्हें 20 घंटे तक पिटवा सकती थी. मुझे यह हीरोगिरी मत दिखाओ. समझे? तुम इतने छोटे हो…अगर तुम्हारे पास औकात होती तो तुम्हें होटल का खर्चा देना चाहिए था.”

सड़क पर देर रात हुआ ड्रामा

अंजना सिंह का कहना था कि वो किसी लंबे सफर से आईं थीं, उन्हें आराम करके अगले दिन शूट पर निकलना था. लेकिन रूम बुक ना होने के कारण उनकी पूरी रात बेकार हो गई और इस बात को उन्होंने पर्सनल इनसल्ट के तौर पर लिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया जिसमें अंजना सिंह चीखती-चिल्लाती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना से अंजना सिंह बहुत दुखी हुईं लेकिन प्रोड्यूसर ने अपनी ओर से मामले पर कोई सफाई नहीं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सेवानिवृति पर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई*- भारत संपर्क| NEET UG 2025 एग्जाम में न करें ये काम, नहीं तो NTA लगाएगा तीन साल का बैन| मम्मी-पापा के सामने बरसा RCB का बल्लेबाज, धोनी के गेंदबाजों की पिटाकर पहली … – भारत संपर्क| पुराने वाहन बेचते समय नाम ट्रांसफर न करना पड़ सकता है भारी –…- भारत संपर्क| कोटा पुलिस की ‘चेतना’ पहल ने सामुदायिक पुलिसिंग में रचा नया…- भारत संपर्क