निर्माण कार्यों को 7 दिवस के भीतर शुरू कराने की मांग,नगर…- भारत संपर्क

0



निर्माण कार्यों को 7 दिवस के भीतर शुरू कराने की मांग,नगर पालिका में तालाबंदी की चेतावनी

कोरबा। नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा के नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व पार्षदों ने सीएमओ के नाम ज्ञापन सौंपा है। पालिका क्षेत्र में पूर्व में जितने भी निर्माण कार्यों का भूमि पूजन व कार्यआदेश जारी हुआ है उन सभी कार्यों को 7 दिवस के भीतर प्रारंभ कर कार्य प्रारंभ से पहले पार्षदों को सूचना देने की माँग की गई है। चेतावनी दी गई कि 7 दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ न होने की दशा में नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर पार्षद तेजप्रताप व नवीन कुकरेजा ने कहा कि बाँकी मोंगरा नगर पालिका क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, परंतु पालिका आँख बंद करके बैठी हुई है। आखऱि कब तक केवल भूमि पूजन होगा कार्य भी तो प्रारंभ होना चाहिए। मधुसूदन दास ने कहा कि नगर पालिका बाँकी मोंगरा में मनमानी अपने चरम पर है। महीना बीत जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ न कर पाना बताता है कि पालिका की शासन प्रशासन दोनों सिस्टम फेल है। जिन कार्यों की ज़रूरत नहीं है उनको युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है, परंतु जनहित से जुड़े कार्यों को करवाने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। अगर कहीं कार्य प्रारंभ भी हो गया है तो पार्षद को सूचना देना था ज़रूरी नहीं समझते हैं। पार्षदों द्वारा संयुक्त रूप से पत्र देकर माँग की गई है कि 7 दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ किया जाये अन्यथा उनके द्वारा आठवें दिन पालिका में तालाबंदी की जाएगी। इस अवसर पर पार्षद संदीप डहरिया, लालू तालिका साहू, शाहिद कुजूर, इंद्रजीत बिंझवार,प्यारेलाल दिवाकर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Loading






Previous articleएसईसीएल में तेजी से घट रहा विभागीय अमला,उत्पादन पूरी तरह आउटसोर्सिंग की ओर हो रहा शिफ्ट
Next articleबिज़ली वितरण कंपनी से 8180 कर्मियों को सामूहिक दुर्घटना बीमा का लाभ, 30 दिन में होगा दावा भुगतान, समय सीमा पर दावा भुगतान के लिए जिम्मेवारी तय

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री ने आकांक्षा विद्यालय में नीट जेईई कोचिंग के विद्यार्थियों से किया संवाद – भारत संपर्क न्यूज़ …| गुजरात टाइटंस ने आखिरी 6 गेंदों पर पलटा मैच, पॉइंट्स टेबल में बनी नंबर-1 – भारत संपर्क| बिग बॉस 17 फेम सोनिया बंसल का बड़ा फैसला, ग्लैमर से अध्यात्म की ओर चल पड़ीं… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने तेरहवीं शताब्दी के प्राचीन शिव व हनुमान मंदिर के किए दर्शन – भारत संपर्क न्यूज़ …| किचन में छिपा है चमकती त्वचा का राज, ये चीजें हैं बेहतरीन एक्सफोलिएटर