कोयला कर्मियों के भत्ता में कटौती, वेतन में पांच सौ से दो…- भारत संपर्क

0



कोयला कर्मियों के भत्ता में कटौती, वेतन में पांच सौ से दो हजार तक पड़ेगा असर

कोरबा। कोल इंडिया की ओर से चालू तिमाही में इंडस्ट्रीयल डीए(आईडीए) को लेकर जारी पत्र के अनुसार अस्थायी महंगाई भत्ता में कमी की गई। इससे कोयला अधिकारियों के वेतन में न्यूनतम पांच सौ से दो हजार रुपए तक कमी आएगी। यह एक अप्रैल से जून तक प्रभावी होगा।इस तिमाही कोयला अधिकारियों को बेसिक का 48.7 महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके पूर्व की तिमाही में 49.6 प्रतिशत था। यानी दशमल 9(.9) प्रतिशत की कमी हुई है। महंगाई इंडेक्स के अनुसार इसमें हर तिमाही में परिवर्तन होता है। आमतौर पर थोड़ी बहुत वृद्धि का ही ट्रेंड रहा है। मोटे तौर पर पांच सौ से 2000 रुपए की कमी वेतन में होगी। औसतन देखें तो हजार रुपए की कमी होगी। ग्रेडवार बेसिक के आधार पर आईडीए के अनुसार वेतन में कमी-बेसी होती है।

Loading






Previous articleएसईसीएल की 3 खदानों में आधुनिक तकनीक का होगा इस्तेमाल, पेस्ट फिल तकनीक से खनन प्रस्तावित, बढ़ेगा उत्पादन
Next articleएसईसीएल में तेजी से घट रहा विभागीय अमला,उत्पादन पूरी तरह आउटसोर्सिंग की ओर हो रहा शिफ्ट

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PAK का झंडा उठाने पर मचा था बवाल… अब फिर से स्कूल जा सकेगी छात्रा, प्रबंध… – भारत संपर्क| बिहार: 10 मिनट तक अंधेरे में डूबा पटना, थम गए गाड़ियों के पहिए, सायरन बजते…| Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 Topper: 10वीं में इशिका और 12वीं में…| *डीपीएस जशपुर की निशा एक्का ने रचा इतिहास,12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश…- भारत संपर्क| आम जनता की समस्याओं के निराकरण और जमीनी स्तर पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानने का… – भारत संपर्क न्यूज़ …