20 साल पहले शादी, अब पत्नी को चढ़ा प्रेम रोग; पति ने टोका तो बोली- ड्रम में… – भारत संपर्क

0
20 साल पहले शादी, अब पत्नी को चढ़ा प्रेम रोग; पति ने टोका तो बोली- ड्रम में… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर, श्रोत: मेटा एआई
उत्तर प्रदेश के मेरठ में नीले ड्रम का खौफ खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. यहां अवैध संबंध में फंसी एक और महिला ने अपने पति को ड्रम में जमा देने की धमकी दी है. इस महिला की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी. अब वह एक बार फिर से अपने पुराने प्रेमी के साथ गलबहियां करती पकड़ी गई. महिला के पति ने विरोध किया तो उसने धमकाते हुए कहा कि मुंह बंद रखो वर्ना ड्रम में जमा दूंगी. पीड़ित पति ने पुलिस में अर्जी देकर न्याय की गुहार की है.
पीड़ित पति ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी का प्रेमी हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. पत्नी के साथ ही इस बदमाश ने भी उसे धमकी दी है. पीड़ित ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार की है. मेरठ एसएसपी के ऑफिस पहुंचे पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी को 20 साल हो चुके हैं. शादी के बाद उन दोनों का एक बेटा है और उस बेटे की भी शादी हो गई और उसे भी बेटा बेटी हो चुके हैं.

पति की गैरहाजिरी में आता है प्रेमी
पीड़ित के मुताबिक शादी के पहले से ही उसकी पत्नी का अवैध संबंध था. उसके एक दोस्त को पहले खूब आना जाना भी था. हालांकि बेटा होने के बाद उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से संबंध तोड़ लिया था. लेकिन अब एक बार फिर उसके प्रेमी का आना जाना शुरू हो गया है. प्रेमी अक्सर उसकी गैर हाजिरी में उसके घर आता है. पकड़े जाने पर उसने अपनी पत्नी को खूब समझाने की कोशिश की.
पत्नी और प्रेमी ने दी धमकी
पीड़ित के मुताबिक उसकी पत्नी और उसका प्रेमी उल्टा उसे ही धमका रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित के मुताबिक उसकी पत्नी अक्सर बिना बताए अपने प्रेमी के साथ घर से निकल जाती है और देर से घर लौटती है. जब उसने विरोध किया तो उसकी पत्नी हत्या करने और ड्रम में जमा देने की धमकी दी है. वहीं जब उसने पत्नी के प्रेमी का विरोध किया तो उसने भी जान से मारने की धमकी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महज 16 की उम्र में अदला-बदली का खेल कर बना करोड़पति, अब मां से लग रहा है डर| आमजन के हित में करें स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| श्री सोलापुरी माता पूजा में काली माता के स्वरूप में भक्तों…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रजिस्ट्री से संबंधित 10…- भारत संपर्क| विराट हैं कि मानते ही नहीं.. तोड़ दिया IPL का ये महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले … – भारत संपर्क