अवैध शराब के दो मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा…- भारत संपर्क

0
अवैध शराब के दो मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा…- भारत संपर्क

बिलासपुर। कोटा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 118 पाव अवैध शराब जब्त की गई है।

पहला मामला डाक बंगला करगी रोड कोटा का है, जहां 1 मई 2025 को पुलिस को अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली। थाना कोटा पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए रेड डाली गई, जिसमें आरोपी चंद्रमोहन साहू उर्फ छोटू (पिता संतोष साहू, उम्र 28 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 48 पाव देशी शराब (कीमत 3840 रुपये) एवं 52 पाव अंग्रेजी गोवा शराब (कीमत 6240 रुपये) कुल मिलाकर 10080 रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

दूसरा मामला 2 मई 2025 को पुरानी बस्ती करगी रोड कोटा का है, जहाँ शिवचरण श्रीवास (पिता मदन लाल श्रीवास, उम्र 48 वर्ष) को 18 पाव देशी मदिरा प्लेन (कीमत 1440 रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

इन दोनों कार्यवाहियों में थाना प्रभारी श्री सुमित कुमार (प्र.भा. पु.से.), प्रआरक्षक सनत पटेल, आरक्षक धर्मेन्द्र साहू एवं महिला आरक्षक पूर्णिमा साहू की भूमिका सराहनीय रही।

कोटा पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखने और ऐसी कार्यवाहियों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PAK का झंडा उठाने पर मचा था बवाल… अब फिर से स्कूल जा सकेगी छात्रा, प्रबंध… – भारत संपर्क| बिहार: 10 मिनट तक अंधेरे में डूबा पटना, थम गए गाड़ियों के पहिए, सायरन बजते…| Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 Topper: 10वीं में इशिका और 12वीं में…| *डीपीएस जशपुर की निशा एक्का ने रचा इतिहास,12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश…- भारत संपर्क| आम जनता की समस्याओं के निराकरण और जमीनी स्तर पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानने का… – भारत संपर्क न्यूज़ …