अवैध शराब के दो मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा…- भारत संपर्क



बिलासपुर। कोटा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 118 पाव अवैध शराब जब्त की गई है।
पहला मामला डाक बंगला करगी रोड कोटा का है, जहां 1 मई 2025 को पुलिस को अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली। थाना कोटा पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए रेड डाली गई, जिसमें आरोपी चंद्रमोहन साहू उर्फ छोटू (पिता संतोष साहू, उम्र 28 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 48 पाव देशी शराब (कीमत 3840 रुपये) एवं 52 पाव अंग्रेजी गोवा शराब (कीमत 6240 रुपये) कुल मिलाकर 10080 रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

दूसरा मामला 2 मई 2025 को पुरानी बस्ती करगी रोड कोटा का है, जहाँ शिवचरण श्रीवास (पिता मदन लाल श्रीवास, उम्र 48 वर्ष) को 18 पाव देशी मदिरा प्लेन (कीमत 1440 रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
इन दोनों कार्यवाहियों में थाना प्रभारी श्री सुमित कुमार (प्र.भा. पु.से.), प्रआरक्षक सनत पटेल, आरक्षक धर्मेन्द्र साहू एवं महिला आरक्षक पूर्णिमा साहू की भूमिका सराहनीय रही।
कोटा पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखने और ऐसी कार्यवाहियों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है।
Post Views: 4
